RBI Penalty on PNB and ICICI Bank: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नियमों की अनदेखी के मामले में बड़े सरकारी बैंक PNB और प्राइवेट बैंक ICICI बैंक पर बुधवार को जुर्माना लगाया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

RBI ने बताया कि दोनों बैंकों द्वारा रेगुलेटरी कंप्लायंस में कमियां पाई गई हैं, जिसके चलते पंजाब नेशनल बैंक पर 1.80 करोड़ रुपये और प्राइवेट बैंक ICICI बैंक पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

पंजाब नेशनल बैंक पर क्यों लगा जुर्माना

RBI ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के कागजात के मूल्यांकन के लिए वैधानिक निरीक्षण उसके द्वारा 31 मार्च, 2019 तक अपने फाइनेंशियल पोजीशन के संदर्भ में आयोजित किया गया था. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

ISE और अन्य दस्तावेजों की जांच के बाद RBI ने पंजाब नेशनल बैंक को शेयरों को गिरवी रखने से संबंधित अपने प्रावधानों का उल्लंघन करता पाय. जिसके लिए केंद्रीय बैंक ने PNB पर 1.80 लाख करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है.

ICICI बैंक पर क्यों लगा जुर्माना

ICICI बैंक पर जुर्माने को लेकर RBI ने बताया कि बैंक ने सेविंग अकाउंट नें मिनिमम बैलेंस अमाउंट के रखरखाव के लिए लिए शुल्क लगाने से संबंधित RBI के नियमों का पालन नहीं किया है. जिसे लेकर RBI ने ICICI बैंक पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.

ग्राहकों पर क्या होगा असर

RBI ने बताया कि दोनों बैंकों पर जुर्माना रेगुलेटरी कंप्लायंस में कमियों पर आधारित है. इसका बैंक के संबंधित ग्राहकों या उनके साथ किए किसी लेनदेन या समझौते की वैलिडिटी से कोई लेने देना नहीं है.