RBI D-SIBs List: भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने D-SIB (Domestic Systemically Important Banks) 2022 की लिस्ट जारी की है. केंद्रीय बैंक (RBI) की D-SIBs लिस्ट में  भारतीय स्टेट बैंक (SBI), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) को शामिल किया है. D-SIB के लिए अतिरिक्त कॉमन इक्विटी टियर 1 (CET1) की आवश्यकता 1 अप्रैल, 2016 से चरणबद्ध और 1 अप्रैल, 2019 से पूरी तरह से प्रभावी हो गई.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें कि RBI ने 2015 और 2016 में SBI और ICICI Bank को D-SIB के रूप में घोषित किया था. 31 मार्च, 2017 तक बैंकों से एकत्र किए गए आंकड़ों के आधार पर एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक के साथ-साथ HDFC बैंक को भी D-SIB में शामिल किया गया था.

ये भी पढ़ें- बीमारियों से तंग आकर छोड़ी रासायनिक खेती, अब इस खेती से कर रही लाखों में कमाई, जानिए इसके फायदे

RBI के मुताबिक, ये तीन बैंक देश के सबसे बड़े फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस में से एक हैं, जिन्हें डूबने नहीं दिया जा सकता. इस लिस्ट के किसी भी बैंक के फेल होने से देश की आर्थिक सेवाओं में भारी नुकसान देखने को मिल सकता है. इनके डूबने होने का मतलब है कि देश की अर्थव्यवस्था खराब स्थिति में पहुंच सकती है.

Goat Farming: शुरू करिए बकरी पालन का बिजनेस, सरकार भी करेगी मदद, जानिए सभी जरूरी बातें

इसके अलावा SIB को पर्यवेक्षण के उच्च स्तर के अधीन किया जाता है ताकि किसी भी विफलता की स्थिति में वित्तीय सेवाओं में व्यवधान को रोका जा सके.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Business Idea: नए साल में शुरू करें ये सुपरहिट बिजनेस, पूरे साल होगी बंपर कमाई