PMC बैंक के लाखों डिपोजिटर्स के लिए बड़ी खबर है. सेंट्रम फाइनेंशियल सर्विसेज (Centrum Financial Services) और भारतपे (BharatPe) को स्मॉल फाइनेंस बैंक (SFB) बनाने की सैद्धांतिक मंजूरी देने के चार महीने बाद, RBI ने उस संघ को लाइसेंस दे दिया है जिसने संकट से प्रभावित पंजाब और महाराष्ट्र सहकारी (PMC) बैंक को संभालने के लिए रुचि व्यक्त की थी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

RBI ने 7 हजार करोड़ रुपये से भी अधिक के धोखाधड़ी के मामले में पीएमसी बैंक पर प्रतिबंध लगाने के बाद जून में कंर्सोटियम को स्मॉल फाइनेंस बैंक (SFB) लाइसेंस के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दी थी. 

RBI से मिली बैंक बनाने की मंजूरी

एक संयुक्त बयान में, सेंट्रम और भारतपे, जो स्मॉल फाइनेंस बैंक बनाने के लिए एक साथ हो रहे हैं, ने कहा कि आज उन्हें RBI की अंतिम मंजूरी प्राप्त हुई है. यह छह वर्षों में पहली बार है, जब RBI ने केंद्रीय बैंक ने बैंकिंग लाइसेंस दिया है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

रजनीश कुमार को बनाया चेयरमैन

इसके पहले भारतपे ने बताया कि SBI के पूर्व चेयरमैन रजनीश कुमार चेयरमैन के रूप में भारतपे के बोर्ड में शामिल हो रहे हैं. रजनीश कुमार स्मॉल फाइनेंस बैंक बनने जा रहे भारतपे की फिनटेक टीम के लिए संरक्षक की भूमिका निभाएंगे.

क्या होगा बैंक का बिजनेस मॉडल

बयान में कहा गया है कि नए SFB को "यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक" के रूप में शामिल किया गया है और इसका बिजनेस मॉडल "सहयोग और खुली वास्तुकला में से एक" है, जो अपने सभी स्टेतहोल्डर्स को एक सहज डिजिटल एक्सपीरिएंस प्रदान करने के लिए एकजुट करता है.

पीएमसी बैंक के विलय की जानकारी नहीं

हालांकि, परिचालन के नजरिए से इसका पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक के साथ विलय कैसे होगा, इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है.

बयान में कहा गया है कि सेंट्रम के एमएसएमई और माइक्रोफाइनेंस व्यवसायों को यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक में मिला दिया जाएगा. 

सेंट्रम ग्रुप के चेयरमैन जसपाल बिंद्रा ने कहा, "हम लाइसेंस पाकर खुश हैं और एक मजबूत टीम के साथ इस नए जमाने का बैंक बनाने के लिए भारतपे के साथ साझेदारी करके उत्साहित हैं. हम भारत का पहला डिजिटल बैंक बनना चाहते हैं."

भारतपे के को-फाउंडर और प्रबंध निदेशक अशनीर ग्रोवर ने कहा, "हम इस अवसर का लाभ उठाने के लिए अथक और स्मार्ट तरीके से काम करेंगे और सही मायने में भारत के पहला डिजिटल बैंक का निर्माण करेंगे."