भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास बुधवार को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के मुख्य कार्यपालक अधिकारियों (CEO) के साथ बैठक करेंगे. बैठक में स्लो डिपॉजिट ग्रोथ और क्रेडिट की ऊंची मांग को बनाए रखने से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. RBI के आंकड़ों के अनुसार, जमा राशि में सालाना आधार पर 10.2% की तुलना में 9.6% की बढ़ोतरी हुई है. जबकि क्रेडिट ऑफटेक एक साल पहले के 6.5% की तुलना में 17.9% बढ़ा है.

बैठक के लिए जारी एजेंडा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूत्रों ने कहा कि बैठक के लिए जारी एजेंडा के मुताबिक, प्राइसिंग और स्लो डिपॉजिट ग्रोथ समेत स्थिरता पर चर्चा की जाएगी. सूत्रों के अनुसार, बैठक में खुदरा और सूक्ष्म, लघु एवं मझोले (MSMEs) सेगमेंट में संपत्ति की गुणवत्ता पर विचार-विमर्श किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- स्ट्रॉबेरी की खेती से जल्द बन सकते हैं लखपति, बिहार के किसान ने कमा लिए ₹7.5 लाख

इसके अलावा, बैठक में पिछले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा शुरू की गई डिजिटल बैंकिंग (Digital Banking) यूनिट्स के कामकाज की भी समीक्षा की जाएगी.

बता दें कि है कि चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में बेहतर आर्थिक प्रदर्शन को बैंकिंग प्रणाली की मजबूती से समर्थन मिला है. साथ ही खुदरा, उद्योग और सेवा क्षेत्रों में क्रेडिट डिस्बर्समेंट भी बढ़ा है.

ये भी पढ़ें- Indian Railways: रेलवे ने ट‍िकट बुक‍िंग स‍िस्‍टम में क‍िया बड़ा बदलाव, जनरल टिकट लेने वालों को फायदा

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें