Punjab National Bank latest news: ऑनलाइन फ्रॉड लोगों की नई समस्या बनकर सामने आ रही है. आए दिन ऑनलाइन ठगी और फर्जीवाड़े के नए-नए मामले सामने आते रहते हैं. ऐसे में अधिकतर बैंक अपने ग्राहकों को इससे खुद को बचाने के लिए कुछ सुझाव देती रहती है. पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने ग्राहकों को अलर्ट किया है. बैंक ने सोशल मीडिया पर ग्राहकों को बेवकूफ बनाकर ठगी करने वालों को लेकर सावधान किया. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने ग्राहकों को कुछ सलाह दी. इसके साथ ही बैंक ने कहा कि अगर आप अपने पैसों को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो बैंक की ये सलाह जरूर मानें. पीएनबी ने लोगों को सचेत करते हुए कहा कि बैंक कभी भी किसी को कोई सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने के लिए नहीं कहता. बल्कि इस तरह का काम पीएनबी के आधिकारिक हैंडल के समान प्रोफाइल बनाकर कुछ ठग लोग करते हैं. 

पर्सनल डिटेल्स चोरी कर लेता है ‘Quick Support’

बैंक ने ट्वीट में साफ शब्दों में लिखा कि कृपया ध्यान दें कि बैंक आपसे कभी भी किसी एक्सटर्नल सॉफ्टवेयर जैसे ‘Quick Support’ को डाउनलोड करने के लिए नहीं कहता है. अगर आप ऐसा करते हैं तो इससे आपको नुकसान पहुंच सकता है. धोखाधड़ी के इरादे से लोगों के साथ बैंक के नाम पर जालसाजी करने वाले लोगों से सावधान रहें. ‘Quick Support’  एक नए तरह का सॉफ्टवेयर है जो आपकी पर्सनल डिटेल्स चोरी करता है. 

फ्रॉड से बचने के ये है आसान तरीके

किसी भी तरह के ई-मेल और SMS को खोलने से पहले ये जांच लें कि वो कहां से आया है. लिंक बैंक ने ही भेजा है या नहीं.अक्सर ऐसे लिंक बैंक के लिंक से मिलते-जुलते होते हैं. इन्हें खोलकर देखने पर HTTPS की जांच जरूर करें.अपने अकाउंट, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड की जानकारी साझा न करें.ऑनलाइन पेमेंट करते वक्त अपने कार्ड की जानकारी किसी दूसरे व्यक्ति को न दें.वाईफाई पर डिवाइस इस्तेमाल करते वक्त पेमेंट करने से अनऑथोराइस्ड एक्ससे का खतरा रहता है.पब्लिक वाईफाई के इस्तेमाल से कभी कोई पेमेंट नहीं करनी चाहिए.ट्रांजेक्शन पूरा होने पर इंटरनेट बैंकिंग से लॉगआउट करना न भूलें. किसी अन्य डिवाइस से लॉग इन करने पर ब्राउजर हिस्ट्री जरूर क्लीयर करें.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें   

.