PNB Mega e-Auction: सस्ते में घर खरीदना कौन नहीं चाहता, लेकिन महंगाई के दौर में सस्ता घर हो या प्रॉपर्टी कहां मिलने वाली है. लेकिन अगर मिल जाए तो बात ही कुछ और है. अगर आप भी सस्ता घर खरीदने पर विचार कर रहे हैं या प्लानिंग कर रहे हैं तो पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) आपके लिए एक सुनहरा मौका लेकर आया है. पीएनबी कुछ प्रॉपर्टीज और घर की नीलामी करने जा रहा है, इस वजह से ये घर और प्रॉपर्टी सस्ते दाम में मिल सकते हैं. नीलामी की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन यानी कि ई-ऑक्शन (e-Auction) के जरिए की जाएगी. अगर आप भी इस खबर में इंटरेस्ट रखते हैं तो यहां जानिए कि कैसे इस ऑक्शन में हिस्सा ले सकते हैं. 

किन प्रॉपर्टी की होगी नीलामी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पंजाब नेशनल बैंक की ओर से इस सिलसिले में ट्वीट कर जानकारी दी गई है और बताया गया है कि सस्ते दाम में प्रॉपर्टी या घर खरीदा जा सकता है. इस नीलामी में रिहायशी मकानों के साथ ही कमर्शियल प्रॉपर्टी भी खरीदी जा सकती है. ये नीलामी 25 अगस्त से शुरू होगी. 

इस पोर्टल पर करें विजिट

पंजाब नेशनल बैंक की ओर से शुरू की गई इस नीलामी की प्रक्रिया को ऑनलाइन तरीके से कर सकते हैं. इसके लिए आपको https://ibapi.in पोर्टल पर जाना होगा. यहां ई-ऑक्शन के जरिए प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं. 

बैंक ने ट्वीट कर दी जानकारी

नीलामी के बारे में बैंक ने ट्वीट कर जानकारी दी. ट्वीट में लिखा कि सस्ते घर और कमर्शियल प्रॉपर्टी की तलाश अब खत्म हो चुकी है. नीलामी के लिए ई-बिक्रय पोर्टल https://ibapi.in पर लॉगिन करें. बैंक के मुताबिक, जो लोग सस्ती प्रॉपर्टी या सस्ता घर खरीदना चाहते हैं तो वो इस नीलामी में हिस्सा ले सकते हैं. 

कैसे ले सकते हैं नीलामी में हिस्सा

पीएनबी मेगा ई-ऑक्शन (PNB Mega e-Auction) में हिस्सा लेने के लिए इच्छुक व्यक्ति को ई-बिक्रय पोर्टल पर लॉग इन करना होगा. इच्छुक लोगों को एमएसटीसी-आईबीएपीआई पोर्टल पर लॉगिन करना है. इसके लिए लॉगिन आईडी और पासवर्ड दर्ज करना है. 

लॉगिन करने के बाद पे प्री-बिड ईएमडी लिंक पर क्लिक करना होगा. एनईएफटी ऑप्शन को सलेक्ट करके चालान जनरेट करना होगा. इसके बाद बैंक के पेज पर विजिट करके NEFT पेमेंट करना होगा. 

ये कर सकते हैं अप्लाई

  • इंडिविजुअल, ग्रुप ऑफ इंडिविजुअल
  • फिल्म कंपनी
  • को-ऑपरेटिव सोसाइटी या ट्रस्ट
  • सरकारी विभाग या पीएसयू
  • कोई कानूनी संस्था

इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत

  • केवाईसी के लिए जरूरी दस्तावेज
  • पैन कार्ड या फॉर्म 16
  • वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड या मनरेगा का जॉब कार्ड