PNB hike service charges: अगर आप भी पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के ग्राहक हैं, तो यह खबर आपके लिए है. PNB ने अपने ग्राहकों के लिए आवश्यक सेवाओं के लिए शुल्क में बढ़ोतरी का एलान किया है. अब मेट्रो क्षेत्र के कस्टमर्स को अपने अकाउंट में कम से कम 10 हजार रुपये का मिनिमम बैलेंस रखना होगा. ऐसा नहीं होने पर उन्हें शुल्क चुकाना होगा. नए नियम 15 जनवरी से लागू होंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पंजाब नेशनल बैंक के आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, मेट्रो क्षेत्र के कस्टमर्स को अब अपने अकाउंट में मिनिमम बैलेंस के रूप में 10 हजार रुपये रखना अनिवाय होगा. पहले यह सीमा 5000 रुपये थी. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

मिनिमम बैलेंस नहीं रखने पर देना होगा चार्ज

बैंक ने बताया कि मिनिमम बैलेंस नहीं रखने पर अब ग्रामीण और सेमी अर्बन क्षेत्र के लोगों को 400 रुपये चार्ज प्रति तिमाही देना होगा. जबकि पहले यह 200 रुपये प्रति तिमाही था. इसी तरह शहरी और मेट्रो क्षेत्र के कस्टमर को अपने खाते में पर्याप्त बैलेंस नहीं रखने पर 600 रुपये प्रति तिमाही चार्ज देना होगा. पहले यह चार्ज 300 रुपये प्रति तिमाही था.

लॉकर चार्ज भी बढ़ाए

बैंक ने ग्राहकों के लिए लॉकर के इस्तेमाल पर भी चार्ज बढ़ा दिए हैं. अब बैंक के कस्टमर्स साल में 12 बार अपने लॉकर तक फ्री विजिट कर सकते हैं. इसके बाद उनसे 100 रुपये प्रति विजिट चार्ज लिया जाएगा. पहले ग्राहकों को साल में 15 विजिट फ्री मिलते थे. बैंक ने इसके साथ ही एक्स्ट्रा लार्ज छोड़कर अन सभी लॉकर्स के चार्जेस में भी 250 रुपये से लेकर 500 रुपये तक की बढ़ोतरी की है.

करेंट अकाउंट बंद कराने पर भी देना होगा ज्यादा चार्ज

पीएनबी के नए नोटिफिकेशन के मुताबिक कस्टमर्स यदि अब करेंट अकाउंट खुलवाने के 12 महीने के अंदर उसे बंद कराना चाहते हैं, तो उन्हें पहले से ज्यादा चार्ज देना होगा. ग्राहकों को पहले इसके लिए 600 रुपये देना होता था, जिसे बढ़ाकर अब 800 रुपये कर दिया गया है. 12 महीने के बाद करेंट अकाउंट बंद कराने पर बैंक कोई चार्ज नहीं लेता है.