Punjab National Bank: क्या आप वोकेशनल एजुकेशन या ट्रेनिंग लेना चाहते हैं. अगर आपका जवाब हां है और आपके पास पर्याप्त पैसे नहीं हैं तो आपको एजुकेशन लोन स्कीम से मदद मिल जाएगी. पंजाब नेशनल बैंक भी 'PNB Kaushal' स्कीम के तहत एजुकेशन लोन देता है. बैंक ने अपने ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी दी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लोन का उद्देश्य

इस लोन का इस्तेमाल आप ट्यूशन फीस, कोर्स फीस, एग्जामिनेशन/ लाइब्रेरी/ लैबोरेटरी फीस या caution deposit के लिए कर सकते हैं. वहीं इस रकम का यूज आप किताबें, उपकरण (equipments and instruments) की खरीद और दूसरे खर्च के लिए भी कर सकते हैं जो इस कोर्स को पूरा करने के लिए जरूरी हो.

https://www.pnbindia.in/pnbkaushal.html पर क्लिक करें.

Zee Business Hindi Live यहां देखेंZee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.