PNB Doorstep Banking: कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के दौरान देश के ज्यादातर बैंकों ने अपनी सेवाओं को ऑनलाइन उपलब्ध कराना शुरू कर दिया था. SBI समेत कई बैंकों ने डोरस्टेप बैंकिंग (Doorstep Banking) सेवा को शुरू कर दिया था और अब पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने भी डोरस्टेप बैंकिंग की सुविधा देनी शुरू कर दी है. बैंक ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट करके ग्राहकों को इस बात की सूचना दी है. 

अब लोगों को लाइन में नहीं खड़ा होना होगा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने अपने ग्राहकों को ट्विटर के जरिए सूचित किया और लिखा कि डोरस्टेप बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठाएं, कतार को भूल जाएं! यानी कि अब आपको बैंक से संबंधित ज्यादातर सेवाओं के लिए बैंक की लंबी लाइन में नहीं लगना पड़ेगा. अब ज्यादातर काम ऑनलाइन ही घर बैठे हो जाएंगे. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

Kotak Mahindra Bank ने PVR के साथ लॉन्च को-ब्रांडेड डेबिट कार्ड, टिकट बुकिंग पर मिलेंगे रिवॉर्ड्स

यूजर्स को मिलेंगी ये सुविधाएं

कैश जमा करने के लिए ग्राहक को ब्रांच नहीं जाना होगा. यह सेवा पूरी तरह से सुरक्षित और बीमांकित होगी. इसके अलावा नकदी का समयानुसार पिक-अप होगा. इस सेवा के लिए कम से कम सर्विस चार्ज देना होगा.