Printing of currency in Nashik: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस का विस्फोटक संक्रमण (Covid-19 in Maharashtra) लगातार जारी है. अब इसका असर नोटों की छपाई पर भी हो गया है. कोरोना की चेन तोड़ने के लिए महाराष्ट्र सरकार की तरफ से जो मुहिम चलाई जा रही है उसे ध्यान में रखते हुए नासिक की करेंसी सिक्यूरिटी प्रेस और इंडिया सिक्यूरिटी प्रेस में 30 अप्रैल तक काम बंद कर दिया गया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिर्फ अत्यावश्यक सेवा से जुड़े कर्मचारी काम करेंगे (Only employees associated with urgent service will work) 

खबर के मुताबिक, इन दोनों ही प्रेस में इस दौरान सिर्फ अत्यावश्यक सेवा से जुड़े कर्मचारी जैसे फायर ब्रिगेड, पानी की सप्लाई और मेडिकल सेवा से जुड़े लोग शिफ्टों में काम करेंगे लेकिन नोटों की छपाई नहीं होगी. बता दें, भारत में सर्कुलेट होने वाले करीब 40 फीसदी नोट नासिक के करेंसी नोट प्रेस में छपते है.  

करीब 3000 कर्मचारी काम करते हैं (Around 3000 employees work) 

करेंसी सिक्यूरिटी प्रेस और इंडिया सिक्यूरिटी प्रेस में करीब 3000 कर्मचारी काम करते हैं. इन कर्मचारियों और इनके परिजनों की सेहत की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकार की तरफ से ये फैसला लिया गया है. पिछले साल भी कोरोना के चलते करेंसी प्रेस नोट कुछ दिनों के लिए बंद की गई थी.

महाराष्ट्र में कोरोना के बिगड़ते हालात (Corona's deteriorating conditions in Maharashtra)

महाराष्ट्र 15 अप्रैल को पिछले 24 घंटे में कोरोना के 61695 नए मामले दर्ज किए गए. अकेले मुंबई में ही पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8217 नए मामले दर्ज किए गए.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.