Power Ministry Job Alert: आज के समय में सोशल मीडिया बड़े काम की चीज है. किसी भी तरह की जानकारी को कम समय में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया बड़ा सहायक होता है. ऐसे में आजकल कंपनियां भी अपनी जॉब वैकेंसी को सोशल मीडिया पर पोस्ट करती हैं. ऐसी ही एक जॉब वैकेंसी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. हालांकि इसकी सत्यता को लेकर काफी सवाल उठे हैं.

क्या है पोस्ट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस पोस्ट के मुताबिक, पावर मिनिस्ट्री (Power Ministry) में निकली असिस्टेंट इंजीनियर ग्रेड-1 पोस्ट पर कैंडिडेट का सेलेक्शन हो गया है. इसमें कैंडिडेट को 40,600 रुपये प्रतिमाह की सैलरी के साथ अन्य सुविधाएं देने की बात कही जा रही है. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

फर्जी है ये लेटर

PIB Factcheck ने अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट कर बताया कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा यह मैसेज पूरी तरह से फर्जी है. मिनिस्ट्री ने इस तरह का कोई लेटर इश्यू नहीं किया है. यह लेटर पूरी तरह से फर्जी है. 

नहीं फॉरवर्ड करें ऐसा मैसेज

PIB ने लोगों से इस तरह के मैसेज से सावधान रहने को कहा है. PIB ने लोगों से गुजारिश की है कि ऐसी भ्रामक जानकारी वाले किसी भी मैसेज को सोशल मीडिया पर आगे फॉरवर्ड न करें. ऐसे किसी भी मैसेज को आगे फॉरवर्ड करने से पहले उसकी सत्यता जांचना आवश्यक है.

सतर्क रहना ही बचाव

सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर इस तरह के फर्जी नौकरी दिलाने वाले मैसेज वायरल (Viral Message) होते रहते हैं. आसानी से सरकारी नौकरी के झांसे में आकर लोग इन ऑनलाइन ठगों को अपनी गोपनीय जानकारी साझा कर देते हैं. ऐसे में आपकी जरा सी लापरवाही आपके मेहनत की कमाई को डूबा सकती है. इसलिए सोशल मीडिया पर मिलने वाले हर मैसेज की अच्छे से पड़ताल कर लें.