PNB ने भी सस्ता किया लोन, रेपो रेट आधारित लोन पर ब्याज 0.25% किया कम, जानें नई दर
PNB reduces lending rate: पीएनबी ने इसे पहले की 6.80 प्रतिशत रेट से कम कर 6.55 प्रतिशत पर ला दी है. नई दरें 17 सितंबर 2021 से लागू हो गई हैं.
PNB reduces lending rate: देश के दिग्गज पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने भी एसबीआई के बाद ब्याज दरों में कटौती का ऐलान कर दिया है. पीएनबी ने रेपो रेट आधारित लोन (RLLR) पर ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत की कटौती कर दी है. पीएनबी ने इसे पहले की 6.80 प्रतिशत रेट से कम कर 6.55 प्रतिशत पर ला दी है. नई दरें 17 सितंबर 2021 से लागू हो गई हैं.
सभी नए लोन पर आज से लागू
रेपो रेट (REPO RATE) भारतीय रिजर्व बैंक तय करता है. फिलहाल रेपो रेट 4.00 प्रतिशत है. खबर के मुताबिक, सभी नए फ्लोटिंग रेट पर्सनल या रिटेल लोन (हाउसिंग, ऑटो आदि) और माइक्रो, स्मॉल और मीडियम एंटरप्राइज लोन के लिए फ्लोटिंग रेट लोन 17 सितंबर 2021 से (2.55% + 25bps of BSP के साथ) जारी रहेगा और इसे मंजूरी की तारीख से 3 साल बाद रीसेट कर दिया जाएगा.
अगर आपने इस दौरान लिया है लोन
पीएनबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, अगर आपने 1 अक्टूबर 2019 और 31 अगस्त 2020 के बीच रेपो रेट लिंक्ड रेट पर लोन लिया है तो तारीख की मंजूरी से वह 2.65% के मार्क पर तीन साल के बाद रीसेट कर दिया जाएगा. अगर इस बीच बढ़ोतरी हो जाती है तब 2.80 प्रतिशत के मार्क अप पर एप्लीकेबल होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ऐसे लोन पर जान लीजिए अपडेट
हालांकि, मौजूदा फ्लोटिंग रेट पर्सनल या रिटेल लोन (हाउसिंग, ऑटो आदि) और माइक्रो, स्मॉल और मीडियम एंटरप्राइज लोन के लिए फ्लोटिंग रेट लोन के मामले में 01 सितंबर 2020 से 16 सितंबर 2021 तक मौजूदा मार्क-अप 2.80% के साथ जारी रहेगा. इसे मंजूरी की तारीख से 3 साल के बाद रीसेट कर दिया जाएगा.