PNB Q3 Results 2023: सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) का दिसंबर में खत्म चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में एकल आधार पर नेट प्रॉफिट (PNB Q3 Results 2023 net profit) 44 प्रतिशत गिरकर 629 करोड़ रुपये रह गया है. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में सार्वजनिक क्षेत्र के इस बैंक ने 1,127 रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. भाषा की खबर के मुताबिक, पीएनबी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में बताया कि अक्टूबर-दिसंबर 2022 में उसकी कुल इनकम (pnb total income Q3 2023) बढ़कर 25,722 करोड़ रुपये हो गई. एक साल पहले समान तिमाही में यह 22,026 करोड़ रुपये थी.

इनकम और एनपीए में काफी सुधार

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खबर के मुताबिक, संपत्ति की गुणवत्ता के मोर्चे पर भी बैंक का प्रदर्शन सुधरा है और उसकी सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) पिछले वर्ष की दिसंबर तिमाही के 12.88 प्रतिशत से घटकर 9.76 प्रतिशत रह गईं. इसके अलावा उसका शुद्ध एनपीए (PNB Q3 Results 2023 net NPA) भी पहले के 4.90 फीसदी से कम होकर 3.30 फीसदी रह गया. हालांकि, समीक्षाधीन अवधि में फंसे कर्ज के लिए प्रावधान बढ़ाया गया है जो 3,908 करोड़ रुपये है. पिछले वर्ष दिसंबर तिमाही में यह 3,654 करोड़ रुपये था.

बैंक का स्टॉक 11.99 प्रतिशत तक कमजोर

बैंक (Punjab National Bank) का पूंजी पर्याप्तता अनुपात 14.91 प्रतिशत से बढ़कर 15.15 प्रतिशत हो गया है. इस साल बैंक का स्टॉक 11.99 प्रतिशत तक कमजोर हो चुका है.जबकि छह महीने पहले ही बैंक का स्टॉक 50 प्रतिशत ऊपर था. कारोबार को देखें तो बैंक के डिपोजिट दिसंबर 2022 तक बढ़कर 12.1 लाख करोड़ रुपये हो गया, जबकि दिसंबर 2021 में यह आंकड़ा 11.2 लाख करोड़ रुपये था.

अपडेट जारी है...

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें