PNB PPF Account: अगर आप पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) के कस्टमर हैं तो आपके लिए पीएनबी (PNB) खास तौहफा लेकर आई है. जो लोग सेविंग्स के साथ-साथ इन्वेस्टमेंट की प्लानिंग कर रहे हैं, वो PNB में पीपीएफ (PPF) अकाउंट के साथ दोनों फायदे पा सकते हैं. इस बात की जानकारी पीएनबी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर दी है. बैंक ने बताया कि, 'PPF अकाउंट ओपन करें और पाएं आकर्षक रिटर्न के साथ टैक्स छूट (Tax Benefits)' 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएनबी के जिन ग्राहकों को पीपीएफ अकाउंट के बारे में अधिक जानकारी पानी है उन्हें, ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर लॉग इन करना होगा. PNB ने अपने ट्वीट में कहा, '2 in 1! सेविंग्स भी और इन्वेस्टमेंट भी. PPF अकाउंट ओपन करें और पाएं आकर्षक रिटर्न के साथ टैक्स छूट भी'. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

कौन ओपन करा सकता है PPF अकाउंट

  • जिन लोगों का अपना खुद का घर है वो इस अकाउंट को ओपन करा सकते हैं साथ ही अवयस्क के अभिभावक खाता खोल सकता है. 
  • ज्वाइंट नाम (Joint Names) से पीपीएफ अकाउंट नहीं खुलवा सकते हैं. 
  • अनिवासी भारतीय (एनआरआई) PPF अकाउंट नहीं ओपन करा सकते. 
  • इसके अलावा HUFs भी पीपीएफ अकाउंट नहीं खुलवा सकते.
  • NRI और HUFs की तरफ से 2003 और 2005 से पहले खोले गए अकाउंट मैच्योरिटी तक जारी रहेंगे. इसके बाद कोई विस्तार की अनुमति नहीं है और एचयूएफ और एनआरआई PPF Account पर कोई इंट्रस्ट नहीं है.
  • एक कस्टमर केवल एक नाम से अकाउंट ओपन करा सकता है. अगर PPF Rule के हिसाब से दूसरा पीपीएफ अकाउंट कोई खुलवाता है तो उसे अनियमित अकाउंट माना जाएगा, जिसे तुरंत बंद कर दिया जाएगा. साथ ही उसे कोई इंट्रस्ट नहीं मिलेगा. 

अकाउंट कहां ओपन करा सकते हैं?

  • PPF अकाउंट पीएनबी की किसी भी ब्रांच में ओपन कराया जा सकता है. 
  • IBS रिटेल यूजर्स इंटरनेट बैंकिंस सर्विसेस का इस्तेमाल करके PPF अकाउंट खुलवा सकते हैं

डिपॉजिट

आप अपने PPF अकाउंट को कम से कम 500 रुपये के निवेश के साथ खुलवा सकते हैं. इसके बाद 50 रुपये के गुणक में किसी भी अमाउंट को एक फाइनेंशियल ईयर के दौरान एकमुश्त या किस्तों में अकाउंट में डिपॉजिट कर सकते हैं. हालांकि, एक फाइनेंशियल ईयर में 1,50,000 रुपये से ज्यादा जमा नहीं किया जा सकता.

ड्यूरेशन 

आप अपने अकाउंट की ड्यूरेशन मैच्योरिटी के बाद 5 साल तक के लिए बढ़ा सकते हैं. आपका अकाउंट 15 साल की अवधि का है और अकाउंट को मैच्योरिटी की डेट से 1 साल के अंदर रिटर्न रिक्वेस्ट पर इंट्रस्ट के लॉस के बिना 5 साल के एक या अधिक ब्लॉक के लिए बढ़ाया जा सकता है.

लोन की मिलेगी सुविधा

PPF अकाउंट डिपॉजिटर्स को बैंक की तरफ से लोन की सुविधा मिलती है. पहला लोन तीसरे फाइनेंशियल ईयर में उस वित्तीय वर्ष से लिया जा सकता है जिसमें पहले वित्तीय वर्ष के अंत में जमा अमाउंट के 25% तक अकाउंट ओपन किया गया था. लोन की प्रिंसिपल अमाउंट की पेमेंट अकाउंट होल्डर्स की तरफ से उस महीने के पहले दिन से 36 महीने के खत्म होने से पहले किया जाएगा, जिस महीने में लोन एक्सेप्ट किया गया है.