अगर आप सप्ताह के अंत में पार्टी करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो पंजाब नेशनल बैंक (PNB) आपके लिए आकर्षक ऑफर लेकर आया है. पीएनबी के इस ऑफर के तहत अगर आप महीने के किसी भी शुक्रवार को Swiggy से ऑर्डर करते हैं और PNB Rupay Platinum Debit Card से पेमेंट करते हैं तो आपको आपके ऑर्डर के बिल पर 20 फीसदी तक का डिस्काउंट मिल सकता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कम से कम 129 रुपये का ऑर्डर करना होगा

पीएनबी और रुपे के इस ऑफर का फायदा लेने के लिए आपको कम से कम 129 रुपये का ऑर्डर करना होगा. वहीं आपको आपको आपके बिल पर 20 फीसदी और अधिकतम 100 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा.

NPCI दे रहा है ये ऑफर

नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) आपके लिए बेहद आकर्षक ऑफर लेकर आया है. अगर आप RuPay Platinum Debit Cards के जरिए महीने के किसी भी शुक्रवार को Swiggy से कोई ऑर्डर करते हैं तो आपको बिल में 20 फीसदी तक डिस्काउंट मिलेगा. इस ऑफर का फायदा लेने के लिए आपको RUPAY100 कोड का इस्तेमाल करना होगा.

इस तरह लें ऑफर का फायदा

  • सबसे पहले आपको Swiggy की वेबसाइट या ऐप पर जाना होगा
  • यहां आपको जो भी खाने या पीने का सामान मंगाना है उसे अपने कार्ट में सेलेक्ट करना होगा
  • यहां से आपको चेकआउट विकल्प पर जाना होगा
  • यहां आपको अप्लाई कूपन का विकल्प मिलेगा जिसमें आपको RUPAY100 कोड डालना होगा
  • कोड डालने के बाद आपको अपने RuPay Platinum Debit Cards के जरिए पेमेंट करना होगा

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

इन बातों का रखें ध्यान

  • ये एक लिमिटेड पीरियड ऑफर है, ये ऑफर फिलहाल 31 मार्च 2021 तक वैलिड है
  • ऑफर का फायदा लेने के लिए आपको RUPAY100 कोड का इस्तेमाल करना जरूरी है
  • इस ऑफर का इस्तेमाल आप तब ही कर सकेंगे जब आप एक ही रेस्टोरेंट से ऑर्डर करें
  • इस ऑफर का फायदा देश में कोई भी RuPay Platinum Debit कार्ड होल्डर ले सकेगा