PNB MySalary Account: पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) अपने सैलरी अकाउंट होल्‍डर्स को इंश्‍योरेंस कवर समेत कई तरह के फायदे दे रहा है. जीरो बैलेंस और जीरो क्‍वाटर्ली एवरेज बैलेंस की सुविधा वाले पीएनबी माई सैलरी अकाउंट (PNB MySalary Account) खुलवाने पर कस्‍टमर को 20 लाख का पर्सनल एक्‍सीडेंट कवर और 3 लाख रुपये तक ओवरड्राफ्ट फैसेलिटी की सुविधा मिल रही है. पीएनबी ने अपने इस सैलरी अकाउंट की चार कैटेगरी सिलवर, गोल्‍ड, प्रीमियम और प्‍लेटिनम रखी है, जिनमें अलग-अलग बेनेफिट कस्‍टमर्स को मिलेंगे. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

PNB की वेबसाइट पर उपलब्‍ध जानकारी के मुताबिक, केंद्र सरकार, राज्‍य सरकार, पीएसयू, अर्धसरकारी, मल्‍टीनेशनल कंपनीज, प्रमुख संस्‍थान, कॉरपोरेट्स, एजुकेशनल इंस्‍टीट्यूट्स के रेगुलर इम्‍प्‍लॉई इस अकाउंट को खुलवा सकते हैं. हालांकि, कॉन्‍ट्रैक्‍ट पर काम करने वाले इम्‍प्‍लॉई इस अकाउंट के लिए पात्र नही होंगे.  

पीएनबी माई सैलरी अकाउंट की चार कैटेगरी मंथली डिपॉजिट सैलरी के आधार पर है. 10 हजार से लेकर 25 हजार मंथली सैलरी वालों को सिल्वर, 25001 रुपये से लेकर 75000 रुपये तक गोल्ड, 75001 रुपये से लेकर 1,50,000 रुपये तक प्रीमियम और 1,50,001 रुपये से ज्यादा सैलरी वालों को प्लैटिनम कैटेगिरी में रखा गया है. इस अकाउंट को जीरो बैलेंस पर खुलवा सकते हैं. इसमें मिनिमम क्वाटरली एवरेज बैलेंस भी जीरो है.

3 लाख तक ओवरड्रॉफ्ट

PNB के मुताबिक, पीएनबी माई सैलरी अकाउंट होल्‍डर को ओवरड्राफ्ट की फैसिलिटी भी मिलती है. सिल्वर कैटिगिरी वालों को 50 हजार रुपए, गोल्ड कैटेगरी में 1.50 लाख, प्रीमियम कैटेगरी में  वालों को 2.25 लाख और प्लेटिनम वालों को 300000 रुपये कर ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलेगी. दरअसल, ओवरड्राफ्ट (Overdraft) बैंकों की ओर से दी जाने वाली एक फाइनेंशियल सुविधा है. इस सुविधा में कस्‍टमर उस समय भी बैंक से पैसे निकाल सकता है, जब उसके अकाउंट में बैलेंस न हो या कम हो. बैंकों की तरफ से कस्‍टमर के लिए एक ओवरड्राफ्ट लिमिट तय होती है. 

20 लाख रुपये का फ्री इंश्‍योरेंस कवर 

PNB के मुताबिक, चारों कैटेगरी वाले पीएनबी माई सैलरी अकाउंट होल्‍डर को 20 लाख रुपये का फ्री पर्सनल एक्‍सीडेंट कवर मिलता है. इसके अलावा, रिटेल इंटरनेट बैंकिंग, एसएमएस अलर्ट, क्रेडिट कार्ड जारी करने के लिए कोई चार्ज नहीं लेता है. इसके अलावा, बैंक गोल्‍ड, प्रीमियम और प्‍लेटिनम कैटेगरी के अकाउंट होल्‍डर को जारी किए जाने वाले रुपे डेबिट कार्ड पर कोई चार्ज और मेन्‍टेनेंस फीस नहीं लेता है. पीएनबी माई सैलरी अकाउंट होल्‍डर को बैंक की तरफ से चेक, आरटीजीएस, एनईएफटी, डिमांड ड्राफ्ट समेत कई अन्‍य सर्विसेज के चार्जेज पर छूट दी जा रही है.