पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के पास उन लोगों के लिए एक बड़ा अपडेट है जो किफायती घर और संपत्ति खरीदना चाहते हैं. पीएनबी रेसीडेंशियल और कमर्शियल प्रॉपर्टी के लिए एक मेगा ऑक्शन (Auction) आयोजित कर रहा है. नीलामी ऑनलाइन की जा रही है. जिसके तहर आपको 2021 में ही अपना घर या संपत्ति मिल सकती है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएनबी ने ट्वीट किया “किफायती दामों में रेसीडेंशियल और कमर्शियल प्रॉपर्टी खरीदने के लिए पीएनबी की मेगा ई-नीलामी में भाग लें."

बैंक ऑथॉरिटी के मुताबिक, पीएनबी रेसीडेंशियल और कमर्शियल प्रॉपर्टी की ऑनलाइन मेगा ई-नीलामी SARFAESI एक्ट के तहत पारदर्शी तरीके से कर रहा है. 

इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (IBA) ने अपने भारतीय बैंक नीलामी गिरवी रखी प्रॉपर्टी की जानकारी (IBAPI) पोर्टल पर रेजिडेंशियल कमर्शियल और इंडस्ट्रियल प्रॉपर्टी के बारे में डिटेल्स प्रदान किया है जिनकी ई-नीलामी की जा रही है. जानकारी के मुताबिक, अगले 30 दिनों के अंदर 1014 आवासीय, 381 वाणिज्यिक और 173 औद्योगिक संपत्तियों की नीलामी की जाएगी.

ई-नीलामी प्लेटफॉर्म के लिए जरूरी गाइडलाइन:

ई- नीलामी की नोटिस में दी गई संबंधित संपत्ति के लिए ईएमडी यानी अर्नेंस्ट मनी जमा

संबंधित बैंक शाखा में ‘KYC डॉक्यूमेंट्स’ दिखाना होता है.

नीलामी में शामिल होने वाले शख्स के पास डिजिटल सिग्नेचर होना चाहिए. नहीं हो तो इसके लिए ई-नीलामीकर्ता या किसी अन्य

अधिकृत एजेंसी से संपर्क किया जा सकता है.

संबंधित बैंक शाखा में ईएमडी जमा करने और केवाईसी डॉक्यूमेंट्स दिखाने के बाद बोली लगाने वालों के ईमेल आईडी पर ई-

नीलामीकर्ता लॉगिन आईडी और पासवर्ड भेजेंगे.

नीलामी के नियमों के अनुसार ई-नीलामी के दिन समय पर लॉग इन कर बोली लगा सकते हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें