PNB earns Rs 170 crore in FY21: पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National bank) ने बीते कोरोना काल के दौरान यानी साल 2020-21 के बीच अपने ग्राहकों के अकाउंट में मिनिमम बैलेंस (Minimum Balance) नहीं होने पर 170 करोड़ रुपए कमाए हैं. दरअसल इस बात की जानकारी RTI की तरफ से मांगने पर बैंक की ओर से दी गई है. इससे पहले भी साल 2019-20 में बैंक ने ग्राहकों से 286.24 करोड़ रुपये की राशि वसूली थी.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल इस तरह का शुल्क बैंक की तरफ से किसी फाइनेंशियल ईयर के क्वार्टर्ली में लगाया जाता है. बीते फाइनेंशियल ईयर के पहले क्वार्टर में बैंक ने एवरेज बैंलेस पर 35.46 करोड़ रुपए शुल्क लगाकर वसूले थे. इस शुल्क को बैंक ने सेविंग और करंट अकाउंट (Saving and current Account) दोनों पर लगाया था.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

बीते फाइनेंशियल ईयर के दूसरे क्वार्टर में बैंक ने इस तरह का कोई शुल्क किसी भी ग्राहकों के अकाउंट पर नहीं लगाया था. वहीं देखा जाए तीसरे और चौथे क्वार्टर में बैंक ने इस प्रकार का शुल्क ग्राहकों के अकाउंट पर 48.11 करोड़ रुपये और 86.11 करोड़ रुपये के तौर पर वसूल कर निकाले. 

एटीएम शुल्क में रूप में जुटाए 74.28 करोड़

बता दें मध्य प्रदेश के सामाजिक कार्यकर्ता (Social Worker) चंद्रशेखर गौड़ ने आरटीआई (RTI) के तहत बैंक से इस बारे में जानकारी मांगी थी. इस पर PNB ने सफाई देते हुए कहा कि, बैंक ने साल के दौरान ATM लेनदेन शुल्क के रूप में 74.28 करोड़ रुपये की कमाई की. इससे पहले 2019-20 में यह 114.08 करोड़ रुपये था. बैंक ने कहा कि उसने IBA पत्र और सरकारी दिशानिर्देशों के माध्यम से 2020-21 की पहली तिमाही के दौरान एटीएम लेनदेन शुल्क माफ कर दिया.