पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने ग्राहकों के लिए खास Loan स्‍कीम पेश की है. इसमें बुनकरों के लिए नकद कर्ज की सुविधा शुरू करने की घोषणा की गई है. PNB के मुताबिक इस योजना से बुनकरों की कर्ज की जरूरतों को पूरा किया जा सकेगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

PNB बुनकर मुद्रा योजना (PNBWMS) के तहत बैंक ने एक क्रेडिट कार्ड प्लान पेश किया है. इसमें कपड़ा मंत्रालय की योजना के तहत बुनकरों को दो लाख रुपये तक का कर्ज दिया जाएगा. 

बैंक के मुताबिक बुनकरों को Cash loan के जरिये उनकी नकदी जरूरतों के लिए पर्याप्त और समय पर मदद दी जा सकेगी. यह योजना ‘राष्ट्रीय हथकरघा दिवस’ पर पेश की गई है. 

बैंक ने कहा कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत मुद्रा लोन शुरू किए जाने के बाद कपड़ा मंत्रालय चाहता था कि ‘शिशु’ और ‘किशोर’ श्रेणी में बुनकरों को लोन दिया जाए. 

Zee Business Live TV

बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की थी कि मुद्रा शिशु लोन के लिए सरकार 1,500 करोड़ रुपये की मदद देगी. मुद्रा शिशु लोन योजना (MUDRA Shishu Loan) के तहत लोन लेने वाले लोगों को ब्याज में राहत मिलेगी. यानि ब्याज में 2 फीसदी तक की छूट मिलेगी. इस योजना से लगभग 3 करोड़ लोगों को फायदा मिलेगा.

इस योजना में 50 हजार रुपए से 10 लाख रुपए तक का लोन मिलता है. यानि 3 तरह के लोन दिए जाते हैं. शिशु, किशोर और तरुण Loan. शिशु लोन में 50,000 रुपये तक लोन मिलता है. जबकि किशोर लोन में 50 हजार से 5 लाख रुपये और तरुण लोन में 5 से 10 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है.