प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत Financial Year 2020-2021 में  2 करोड़ 94 लाख 16 हजार से ज्यादा लोगों के लोन स्वीकृत हो चुके हैं. वहीं आपको बता दें कि 1 लाख 92 हजार 49 करोड़ से ज्यादा के लोन मंजूर हुए और 1 लाख 78 हजार 135 करोड़ लोन बांटे गए हैं. वहीं उम्मीद की जा रही है कि सरकार बजट में इसे लेकर बड़ी घोषणा कर सकती है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 8 अप्रैल 2015 को नई दिल्ली में इस योजना की शुरुआत की थी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1 लाख 78 हजार 135 करोड़ लोन बांटे (Rs 1.75 lakh crore distributed)

केंद्र सरकार द्वारा मुद्रा लोन के लिए 3 लाख करोड़ रूपये का बजट तैयार किया गया था जिसमें से अब तक 1.78 लाख करोड़ रूपये के लोन बांटे जा चुके है. प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना के तहत जो लोग लोन लेना चाहते है उनको कोई प्रोसेसिंग चार्ज नहीं (No processing charges) देना होगा. इसके तहत लोन चुकाने का समय 5 साल बढ़ा दिया गया है. मुद्रा लोन लेने के लिए एक मुद्रा कार्ड भी दिया जाता है.

इस योजना के दो मुख्‍य मकसद हैं. पहला, स्वरोजगार के लिए आसानी से लोन देना. दूसरा, छोटे उद्यमों के जरिये रोजगार बढ़ाना. इस के तहत तीन तरह के लोन दिए जाते हैं. इनमें शिशु लोन, किशोर लोन और तरुण लोन शामिल हैं.

योजना का उद्देश्य (Objective of plan)

इस योजना का मुख्य उद्देश्य है कि बहुत से ऐसे लोग है जो खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं लेकिन पैसों की कमी के कारण नहीं कर पाते. ऐसे लोगों के लिए केंद्र सरकार ने योजना को शुरू की है. लाभार्थी मुद्रा लोन लेकर खुद का छोटा कारोबार शुरू कर सकते है. इस योजना के तहत लोगों को बहुत आसान तरीके से लोन मिलता है. Pradhan Mantri Mudra Loan Scheme का उद्देश्य लोगों को आत्मनिर्भर बनाना है. 

ब्याज दर में छूट (Interest rate discount)

केंद्र सरकार ने मुद्रा लोन के तहत 50 हजार रुपये तक के लोन लेने वाले लाभार्थियों (beneficiaries) को ब्याज दर में 2 फीसदी की छूट को मंजूरी दी गई है. शिशु योजना के तहत 9 करोड़ 35 लाख लोगों को इस फैसले से राहत मिलेगी. हालांकि मुद्रा लोन में शिशु लोन के अलावा दो Category और है, किशोर लोन और तरुण लोन. 

3 तरह के लोन (3 types of loans)

शिशु लोन : इसके तहत 50,000 रुपये तक के लोन 

किशोर लोन: 50,000 से 5 लाख रुपये तक के लोन 

तरुण लोन: 5 लाख से 10 लाख रुपये तक के लोन

कैसे ले सकते हैं PMMY लोन (How can take loan)

मुद्रा योजना (PMMY) के तहत लोन के लिए आपको सरकारी या बैंक की शाखा में अप्लाई करना होगा. अगर आप खुद का कारोबार शुरू करना चाहते हैं तो आपको मकान के मालिकाना हक या किराये के दस्तावेज, काम से जुड़ी जानकारी, आधार, पैन नंबर सहित कई दूसरे Document देने होंगे. मुद्रा योजना की वेबसाइट पर उन सभी बैंकों की डिटेल मिल जाएगी, जिसमें ये लोन दिए जा रहे हैं. फॉर्म डाउनलोड किया जा सकता है.

जरूरी डॉक्युमेंट्स (Required documents)

पहचान प्रमाण पत्र

आवास प्रमाण

मशीनरी आदि की जानकारी

पासपोर्ट साइज फोटो

बिजनेस प्रमाण पत्र

बिजनेस पते का प्रमाण

व्यापार के प्रकार (Type of business)

सेल्फ-प्रोपराइटर

पार्टनरशिप

सर्विस सेक्टर की कंपनियां

माइक्रो उद्योग

मरम्मत की दुकानें

ट्रकों के मालिक

खाने से संबंधित व्यवसाय

विक्रेता (फल और सब्जियां)

माइक्रो मैन्युफैक्चरिंग फर्म्स

ब्याज दर (Rate of interest) 

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अलग अलग बैंक में ब्याज दरें अलग अलग हो सकती हैं. लोन लेने वाले के कारोबार की प्रकृति और उससे जुड़े जोखिम के आधार पर भी ब्याज दर निर्भर करती है. 

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें