PMC Bank Case: मुश्किलों से जूझ रही PMC बैंक (Punjab and Maharashtra Cooperative Bank) को जल्द राहत मिल सकती है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने शुक्रवार को सैद्धांतिक तौर पर सेंट्रम फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड को स्मॉल फाइनेंस बैंक शुरू करने के लिए मंजूरी दे दी है. आपको बता दें कि सेंट्रम फाइनेंशियल सर्विसेज पीएमसी बैंक का टेकओवर करने वाले प्रमुख आवेदकों में से था. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मिल गई सैद्धांतिक मंजूरी

आरबीआई ने अपने बयान में कहा कि “आज सेंट्रम फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (आवेदक) को ‘ऑन टैप’ लाइसेंसिंग के लिए सामान्य दिशानिर्देशों के तहत एक छोटा वित्त बैंक स्थापित करने के लिए “सैद्धांतिक” मंजूरी देने का फैसला किया गया है.” दरअसल पीएमसी ने अपने बैंक के पुनर्निमाण के लिए EoI यानी एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट के जरिए योग्य निवेशकों (eligible investors) से निवेश और इक्विटी पार्टिसिपेशन के लिए प्रस्ताव मांगे थे. 

रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब एवं महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के 3 नवंबर 2020 को प्रकाशित अभिव्यक्ति अधिसूचना के जवाब में सेंट्रम फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने दिलचस्पी दिखाई थी. कंपनी ने 1 फरवरी 2021 को प्रस्ताव के तहत सबमिशन दाखिल किया था जिसे आरबीआई ने सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है.

आरबीआई ने लगाया था प्रतिबंध

सितंबर 2019 में RBI ने धोखाधड़ी के आरोप में बहु-राज्य शहरी सहकारी बैंक पर प्रतिबंध लगा दिया था, जिसमें एक घोटाले के बाद ग्राहकों द्वारा निकासी भी शामिल थी. डिपॉजिटर्स ने अपने पैसे वापस करने की मांग को लेकर कई विरोध प्रदर्शन भी किए थे. इस पर कार्रवाई करते हुए 23 सितंबर, 2019 को, RBI ने PMC के बोर्ड को अलग कर दिया था. साथ ही कुछ वित्तीय अनियमितताओं का पता चलने, रियल एस्टेट डेवलपर HDIL को दिए गए कर्ज को छिपाने और गलत तरीके से रिपोर्ट करने के चलते बैंक को विभिन्न नियामक प्रतिबंधों के उल्लंघन का दोषी पाया गया था.

3518 करोड़ था PMC बैंक का एनपीए

पिछले साल मार्च तक PMC बैंक के पास 10,727.12 करोड़ रुपये के कुल डिपॉजिट और 4,472.78 करोड़ रुपये के कुल एडवांसेज थे. बैंक का ग्रॉस NPA 3,518.89 करोड़ रुपये था. वहीं बैंक का शेयर कैपिटल 292.94 करोड़ रुपये है. इसको 2019-20 के दौरान 6,835 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ था. बैंक की 8,383 करोड़ रुपये की लोन बुक का लगभग 70 फीसदी रियल एस्टेट कंपनी HDIL ने लिया था.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखेंZee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.