प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) कल बुधवार को देश के प्रमुख बैंकों के साथ एक अहम बैठक करने जा रहे हैं. प्रधानमंत्री बैंक अधिकारियों को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए संबोधित करेंगे. इस बैठक में दिग्गज ब्यूरोक्रेट और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFC) के प्रमुख भी शामिल होंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बैठक में भारतीय स्टेट बैंक (SBI), पंजाब नेशनल बैंक (PNB), बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB), यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और बजाज फाइनेंस समेत तमाम बैंकों को प्रमुख पीएम मोदी के साथ संवाद करेंगे.

चर्चा है कि बैठक में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अधिकारी मौजूद नहीं रहेंगे. हालांकि वित्त मंत्रालय के अधिकारियों को इसके लिए आमंत्रित किया गया है.

जानकारी के मुताबकि, इस मीटिंग बैंकों में नकदी और कर्ज की स्थिति पर चर्चा की जाएगी. सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्योगों (MSME Sector) को लोन में आ रही दिक्कतों और उनके समाधान पर भी यहां विचार-विमर्श किया जाएगा.  आत्मनिर्भर भारत पैकेज में क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम निकली थी, उसकी भी समीक्षा प्रधानमंत्री मोदी कर सकते हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर भारत पैकेज (Atmanirbhar Bharat Package) के तहत एमएसएमई सेक्टर के लिए 3 लाख करोड़ रुपये के लोन जारी करने का ऐलान किया था. प्रधानमंत्री इस घोषणा की स्थिति की भी समीक्षा कर सकते हैं. 

यह मीटिंग इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि हाल ही में लोन मोरेटरियम (loan moratorium) के बारे में कई बैंकों ने आरबीआई (RBI) से चर्चा की थी.