प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने मंगलवार 27 अक्‍टूबर को ‘प्रधानमंत्री स्‍वनिधि योजना’ के उत्तर प्रदेश के लाभार्थियों के साथ वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए बात की. उत्तर प्रदेश में 7 लाख स्ट्रीट वेंडर्स ने पीएम स्वनिधि योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराया है. इसमें से 6.53 लाख से ज्यादा स्ट्रीट वेंडर्स ने लोन के लिए अप्लाई किया है. लगभग 4 लाख लोगों के लोन अप्रूव हो गए हैं. पीएम स्वनिधि योजना का लाभ स्ट्रीट वेंडर्स तक पहुंचाने में यूपी नवम्बर वन राज्य बन गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएम ने कहा कि कोरोना ने जब दुनिया पर हमला किया तो गरीबों की मदद के लिए देश में 1.70 लाख करोड़ रुपये की गरीब कल्याण योजना शुरू की गई. 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज के केंद्र में भी गरीब को ही रखा गया. आज देश के आम लोगों ने साबित कर दिया कि मुश्किल कितनी भी बड़ी हो हम उसका मजबूती से सामना करते हैं.  

पीएम ने कहा कि पहले लोन के लिए गरीबों को बैंकों के चक्कर लगाने पड़ते थे. आज बैंक लोगों तक खुद पहुंच रहे हैं. पीएम स्वनिधि योजना ने गरीब स्ट्रीट वेंडर्स के श्रम को सहयोग दिया है. देश में 1 जून को पीएम स्वनिधि योजना को लांच किया गया था. वहीं 1 जुलाई से आवेदन मिलने लगे थे. पहली बार स्ट्रीट वैंडर्स को बिना गारंटी के लोन उपलब्ध कराने की स्कीम बनी है. आत्म निर्भर भारत के अभियान में स्ट्रीट वैंडर्स का भी योगदान है.

ये सुनिश्चित किया गया कि इस योजना में टैक्नॉलॉजी का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल हो. इस स्कीम के फायदे के लिए किसी सरकारी दफ्तर का चक्कर लगाने की भी जरूरत नहीं है. कोई कागज नहीं, कोई गारंटर नहीं, स्ट्रीट वेंडर्स एप्लीकेश खुद ऑनलाइन अपलोड कर सकते हैं. स्ट्रीट वेंडर को अपना काम फिर से शुरू करने के लिए किसी के पास जाने की जरूरत नहीं. उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था में स्ट्रीट वैंडर्स की बड़ी भूमिका. ये लोगों की आवश्यकता भी पूरी कर रहे हैं और कमाई कर रहे हैं. यूपी से पलायन कम करने में भी पीएम स्वनिधि योजना का योगदान है. अब तक 25 लाख आवेदन देश भर से मिले. 12 लाख को स्वीकृति मिली है.

ज्यादातर स्ट्रीट वेंडर अपना लोन समय से चुका रहे हैं. ये हमारे देश के गरीब की इच्छाशक्ति और श्रम शक्ति है. पीएम स्वनिधि स्कीम के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को बताए जाने की जरूरत है. समय से किश्त चुकाने पर आपको ब्याज में 7 फीसदी की छूट मिलेगी. वहीं डिजिटल तरीके से लेनदेन करने से आपको कैशबैक भी मिलेगा.

बैंक खुद चल कर लोगों तक आ रहे हैं. सबका साथ सबका विकास की नीति का परिणाम है. जनधन खाते आज गरीबों के काफी काम आ रहे हैं. आपदा के दौरान लोगों तक राहत पहुंचाने में इस खातों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. कोरोना की तकलीफों का देश के लोगों ने मजबूती से सामना किया है. आपकी सावधानी से देश जल्द ही इस महामारी को पूरी तरह से हराएगा. दो गज की दूरी मास्क जरूरी त्योहारों में ये मंत्र हमेशा ध्यान रखना है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

गौरतलब है कि Uttar Pradesh प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत सबसे ज्यादा लोन बांटने वाला राज्य बन गया है. इस स्कीम के तहत सबसे ज्यादा लोन वाले वाले लाभार्थी काशी और लखनऊ से हैं. ये दो शहर इस स्कीम के तहत देश में सबसे ज्यादा लोन बांटने वाले शहर बन गए हैं.