PM Mudra Yojana Loan: केंद्र सरकार (Central Government) देश के हर वर्ग के लिए कई तरह की योजनाएं लेकर आती है. इन योजनाओं का यह मकसद होता है कि वह देश के हर वर्ग के लोगों की मदद कर सके. कोरोना के दौरान देश में बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी नौकरी गवा दी थी. ऐसे में सरकार लोगों की मदद और रोजगार के नए अवसर पैदा करने के लिए ‘प्रधानमंत्री मुद्रा योजना’ (PM Mudra Yojana) लेकर आई. इसके तहत लोगों को लोन दिया जाता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस योजना के तहत आप बिना किसी गारंटी के 10 लाख रुपए तक का बिज़नेस लोन ले सकते हैं. यह योजना युवाओं के लिए विशेष तौर पर बनाई गई है. आजकल एक वायरल मैसेज में यह दावा किया जा रहा है कि अगर आपको ‘प्रधानमंत्री मुद्रा योजना’ के तहत 10 लाख रुपए तक का गारंटी फ्री लोन चाहिए तो आपको 2,000 रुपए बतौर शुल्क जमा करने होंगे. आइये जानते है इस मैसेज की सच्चाई के बारे में.

क्या है वायरल मैसेज?

कई सोशल मीडिया साइट्स पर पीएम मुद्रा योजना (Pradhan Mantri Mudra Yojana) का एक अप्रूवल लेटर वायरल हो रहा है. इसमें यह दावा किया जा रहा है कि अगर आपको ‘प्रधानमंत्री मुद्रा योजना’ के तहत 10 लाख रुपए तक का गारंटी फ्री लोन चाहिए तो आपको 2,000 रुपए बतौर शुल्क जमा करने होंगे. यह शुल्क लोन प्रोटेक्शन इंश्योरेंस फीस के रूप में सरकार ले रही हैं.

अगर अपने भी यह मैसेज कही न कही देखा है तो आपको इसकी सच्चाई बताते हैं. प्रेस इन्फ्रोमेशन ब्यूरो (PIB) ने इस वायरल मैसेज का फैक्ट चेक (Fact Check) किया है. इस फैक्ट चेक में यह पता चला है कि यह दावा बिलकुल गलत है. सरकार पीएम मुद्रा योजना के तहत लोन लेने पर किसी तरह का कोई शुल्क नहीं लेती है. 

 

 

PIB ने बताया है कि यह दावा पूरी तरह से गलत है. इसमें बिलकुल भी सच्चाई नहीं है. सरकार पीएम मुद्रा लोन देने के लिए लोन प्रोटेक्शन इंश्योरेंस फीस नाम का कोई शुल्क नहीं लेती है. ऐसे में दावे के साथ वायरल हो रहे QR कोड पर अगर आप पैसे भेजते हैं तो आप फ्रॉड के शिकार हो जाएंगे. ऐसे में इस तरह के फ्रॉड से बिलकुल सतर्क रहें. किसी भी तरह का लोन पाने के लिए अपने पर्सनल डीटेल्स और बैंकिंग डीटेल्स भी किसी के साथ शेयर न करें.

क्या है पीएम मुद्रा लोन योजना

लोगों को खुद का कारोबार शुरू करने के लिए केंद्र सरकार ने पीएम मुद्रा योजना के तहत 50,000 रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक का लोन देती है. सरकार इस लोन को कुल तीन कैटेगोरी में देती है- शिशु, किशोर और तरुण. शिशु लोन में 50,000 रुपए तक का लोन होता है. किशोर लोन में आपको 50,000 रुपए से लेकर 5 लाख तक की राशि मिलती है. वहीं तरुण लोन में सरकार 5 लाख रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक का लोन देती है. 

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें