PM Jan Dhan Scheme: प्रधानमंत्री जनधन योजना (PM Jan Dhan Scheme) के कई फायदे होते हैं, जिसमें सरकार की तरफ से कई सुविधाएं दी जाती हैं. कई हज़ार लोगों ने अकाउंट खुलवा रखा है. इसमें अगर आपका अकाउंट है, तो अब अकाउंट होल्डर्स एक मिस्ड कॉल पर घर बैठे अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं. (How to Check Jan dhan Balance) जी हां इसके लिए आपका आधार कार्ड (Aadhaar card) से अकाउंट लिंक होना बेहद जरूरी है. इस बैंक अकाउंट की शुरुआत जीरो बैलेंस के साथ होती है. इसके अलावा इसमें ओवरड्राफ्ट और रूपे कार्ड समेत कई खास सुविधाएं मिलती है. आज हम आपको नीचे दी हुई डीटेल में बताएंगे कि कैसे आप आसानी से अपने खाते का बैलेंस इंस्टेंटली जान सकते हैं.

जनधन अकाउंट का बैलेंस चेक करने का तरीका

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जनधन अकाउंट का बैलेंस जानने चाहते हैं तो उसका सबसे पहला ऑप्शन मिस्ड कॉल और दूसरा तरीका PFMS पोर्टल के जरिए.

  • सबसे पहले आपको PFMS पोर्टल के इस लिंक https://pfms.nic.in/NewDefaultHome.aspx# पर जाना होगा.
  • ‘Know Your Payment’ऑप्शन दिखाई देने पर उसपर क्लिक करना होगा.
  • वहां अपना अकाउंट नंबर रजिस्टर्ड करें
  • यहां आपको दो बार अकाउंट नंबर डालना है.
  • अगर वहां Captcha दिखाई दे रहा है तो उसमें कोड भरें.
  • इन सभी डीटेल्स को फिल करने के बाद आपको बैलेंस शो होने लगेगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

दूसरा इस तरीके से कर सकते हैं बैलेंस चेक

जिन लोगों का स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India) में जनधन अकाउंट है, तो वो अकाउंट होल्डर्स एक मिस्ड कॉल के जरिए बैलेंस चेक कर सकते हैं. अकाउंट होल्डर्स को 18004253800 या फिर 1800112211 नंबर पर मिस्ड कॉल करनी होगी. ध्यान रहे ग्राहक अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से इस पर मिस्ड कॉल करें.

खुलवाना चाहते हैं Jan dhan Account?

अगर आप अपना जनधन खाता खुलवाना (How to open Jan Dhan Account) चाहते हैं तो आपको अपने नजदीकी बैंक में जाना होगा. (jan Dhan Account kaise khulwaye) यहां पर आपको जनधन खाते का फॉर्म भरना होगा. इसमें अपनी सभी डिटेल भरनी होगी. आवेदन करने वाले ग्राहक को अपना नाम, मोबाइल नंबर, बैंक ब्रांच का नाम, आवेदक का पता, नॉमिनी, व्यवसाय/रोजगार और वार्षिक आय व आश्रितों की संख्या, एसएसए कोड या वार्ड नंबर, विलेज कोड या टाउन कोड आदि की जानकारी देनी होगी.

इन जरूरी डॉक्यूमेंट की होगी जरूरत

PMJDY की वेबसाइट के मुताबिक पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड नंबर, चुनाव आयोग द्वारा जारी वोटर आइडी कार्ड, राज्य सरकार के अधिकारी के हस्ताक्षर वाले मनरेगा जॉब कॉर्ड जैसे दस्तावेजों के जरिए आप जनधन खाता खोलवा सकते हैं.