PM Jan Dhan Yojna: प्रधानमंत्री जनधन योजना को 28 अगस्त को नौ साल पूरे हो जाएंगे. साल 2014 में अपने पहले स्वतंत्रता दिवस भाषण में लालकिले की प्राचीर से पीएम मोदी ने इस योजना का ऐलान किया था. इस योजना के तहत लोगों के जीरो बैलेंस बचत और जमा खाते खोले गए थे. योजना के नौ साल पूरा होने से पहले वित्तीय सेवा विभाग के सचिव विवेक ने बताया कि प्रधानमंत्री जनधन योजना जीरो बैलेंस अकाउंट में आई बड़ी गिरावट आई है.

PM Jan Dhan Yojna: आठ फीसदी रह गए जीरो बैलेंस, 2.03 लाख करोड़ रुपए हुआ डिपॉजिट 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विवेक जोशी के मुताबिक पिछले कुछ सालों में प्रधानमंत्री जनधन योजना को बढ़ी सफलता मिली है. 16 अगस्त 2023 तक  प्रधानमंत्री जनधन योजना के  पहले PMJDY कुल जीरो बैलेंस अकाउंट का 58 फीसदी से घटकर आठ फीसदी हो गया है. PMJDY के 14.72 करोड़ थे और अब बढ़कर 50.09 करोड़ हो गए हैं. कुल डिपाजिट 15,670 करोड़ से बढ़ कर 2.03 लाख करोड़ रुपए हो गया है. पीएम जन धन योजना के अकाउंट्स का औसत डिपॉजिट पहले 1,065 रुपए था, ये अब बढ़कर 4,063 रुपए हो गया है. अगस्त के आखिरी तक जनधन खातों की कुल संख्या 50 करोड़ हो गई है. 

PM Jan Dhan Yojna: पीएम जनधन अकाउंट खोलने के लिए दस्तावेज

पीएम जनधन अकाउंट  किसी भी बैंक शाखा या बैंक मित्र आउटलेट में खोला जा सकता है. जनधन खाता खोलने के लिए  आधार कार्ड/आधार संख्या उपलब्ध है तो कोई अन्य दस्तावेज आवश्यक नहीं है. यदि आधार कार्ड उपलब्ध नहीं है तो मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाईसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट तथा नरेगा कार्ड जैसे सरकारी रूप से वैध दस्तावेजों (ओवीडी) में से किसी एक की आवश्यकता होगी.  इन दस्तावेजों में आपका पता भी मौजूद है तो ये “पहचान तथा पते का प्रमाण” दोनों का काम कर सकता है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

PM Jan Dhan Yojna: जनधन योजना पर मिलते हैं ये लाभ

जनधन योजना पर खाता धारकों को जमा राशि पर ब्याज, एक लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कवर मिलेगा. साथ ही प्रति परिवार ज्यादातर परिवार की स्त्री के लिए सिर्फ एक खाते में 5,000 प्रति रुपए तक की ओवरड्राफ्ट की सुविधा उपलब्ध है. छह महीने तक यदि इन खातों का संतोषजनक ऑपरेशन होता है तो इसके बाद  ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाएगी.