केंद्र सरकार आए दिन आम जनता से जुड़ी नई-नई योजनाएं लेकर आती है. लेकिन सरकार इन योजनाओं की जानकारी अपने आधिकारिक अकाउंट या वेबसाइट के जरिए जरूर देती है. डिजिटल दौर में हम कई तरह की जानकारी ऑनलाइन हासिल कर रहे हैं. लेकिन यह जितना आसान है उतना ही खतरनाक भी है. गलत जानकारी आपको बड़े खतरे में डाल सकती है. इसी का फायदा उठा कर फ्रॉड और ठग आम जनता को ठगने की साजिश बनाते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक मैसेज वायरल हो रहा है जहां नई शिक्षा नीति का हवाला देते हुए कहा जा रहा है कि दसवीं बोर्ड के एग्जाम खत्म कर दिए जाएंगे. आइये जानते हैं इसका सारा सच.

क्या कहता है मैसेज 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह मैसेज whatsapp पर बड़ी संख्या में फॉरवर्ड किया जा रहा है. खबर नई शिक्षा नीति का हवाला देते हुए बताई जा रही है, और कहा गया है कि इसके तहत न सिर्फ दसवीं के एग्जाम खत्म होंगे बल्कि Mphil भी बंद किया जाएगा. आखिर में मैसेज शिक्षा मंत्री द्वारा भेजे जाने का दावा करता है.

 

 

PIB ने किया फैक्ट चेक 

PIB ने वायरल हो रहे इस मैसेज के सच का खुलासा खुद अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए किया. पोस्ट शेयर करते हुए सरकार ने कहा कि हाल ही में दावा किया जा रहा है कि New education Policy के तहत 10वीं कक्षा के बोर्ड एग्जाम खत्म कर दिए जाएंगे. यह दावा पूरी तरह फर्जी है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

 

नहीं है ऐसा कोई प्रावधान 

सरकार ने आगे साफ करते हुए लिखा कि नए एजुकेशन सिस्टम में इस तरह का कोई भी प्रावधान नहीं किया जा रहा है. यह दावा पूरी तरह भ्रामक है.  साथ ही साथ जनता से अपील कर कहा कि इस तरह के भ्रामक सन्देश को आगे फॉरवर्ड करने से बचें. गलत जानकारी आपको नुकसान पहुंचा सकती है.