• होम
  • तस्वीरें
  • खाते में नहीं हैं पैसे तो भी UPI से कर सकते हैं पेमेंट, यहां जानिए पूरा प्रॉसेस

खाते में नहीं हैं पैसे तो भी UPI से कर सकते हैं पेमेंट, यहां जानिए पूरा प्रॉसेस

आपके खाते में पैसे न हों तो भी आप पेमेंट कर सकते हैं. जी हां ये सुविधा आपको यूपीआई यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (Unified Payment Interface/UPI) के जरिए मिलती है. UPI एक रियल टाइम पेमेंट सिस्टम है.
Updated on: October 25, 2020, 03.48 PM IST
1/5

ICICI PayLater देता है ये सुविधा

ICICI बैंक की पे लेटर अकाउंट सुविधा (ICICI PayLater) के तहत आप यूपीआई क्यूआर कोड को स्कैन कर पेमेंट कर सकते हैं. ये सर्विस किसी क्रेडिट कार्ड की तरह काम करती है. पे लेटर अकाउंट के जरिए पहले आप खर्च करते हैं और बाद में इसका पेमेंट बैंक को करते हैं.  

2/5

इन लोगों को मिलेगी ये सुविधा

यह सर्विस ICICI बैंक के ग्राहकों को मिलती है. आप iMobile, पॉकेट्स वॉलेट या इंटरनेट बैंक‍िंग के जरिए इस सर्विस को एक्टिवेट कर सकते हैं. इस खाते के एक्टिवेट होते ही आपको pl.mobilenumber@icici एक यूपीआई आईडी और एक पे लेटर अकाउंट नंबर मिल जाते हैं. खास बात है कि इस क्रेडिट सर्विस का इस्तेमाल यूपीआई के अलावा नेटबैंकिंग के जरिए भी कर सकते हैं.  

3/5

मिलती हैं ये सुविधाएं

ICICI PayLater देता अकाउंट के जरिए सिर्फ उसी मर्चेंट को पेमेंट किया जा सकता है जो यूपीआई या ICICI इंटरनेट बैंकिंग के जरिए पेमेंट को स्वीकार करते हैं. UPI तकनीक के जरिए आप अमेजन, पेटीएम, मोबिक्विक, फ्यूचर पे, फ्लिपकार्ट, फोनपे आदि बड़े ऑनलाइन मर्चेंट को पेमेंट कर सकते हैं. इसके अलावा, यूपीआई QR कोड को स्कैन कर अपने आसपास के छोटे दुकानदारों को पेमेंट कर सकते हैं. लेकिन PayLater अकाउंट के जरिए आप किसी को पैसे ट्रांस्फर नहीं कर सकते हैं.  

4/5

IDFC Bank देता है ये सुविधा

IDFC Bank  भी यूपीआई के जरिए बिना खाते में पैसा रखे पेमेंट की सुविधा देता है. इस सुविधा को epaylater स्टार्ट अप ने IDFC Bank के साथ मिलकर शुरू किया है. epaylater के जरिए कुछ चुनिंदा दुकानदारों को यूपीआई आईडी के जरिए या यूपीआई क्यूआर कोड को स्कैन कर पेमेंट किया जा सकता है.  

5/5

cUPI के जरिए भी कर सकते हैं पेमेंट

फिनटेक कंपनी मनीटैप भी अपने कस्टमर को क्रेडिट ऑन यूपीआई (Credit on UPI या cUPI) की सुविधा दे रही है. कस्टमर अपने क्रेडिड लाइन का इस्तेमाल ऑनलाइन या ऑफलाइन यूपीआई पेमेंट के लिए कर सकते हैं.