• होम
  • तस्वीरें
  • इस बैंक में है खाता तो Whatsapp पर मिलेंगी 60 से ज्‍यादा बैंकिंग सर्विस

इस बैंक में है खाता तो Whatsapp पर मिलेंगी 60 से ज्‍यादा बैंकिंग सर्विस

HDFC Bank, ICICI Bank के बाद अब Yes Bank भी Whatsapp पर आ गया है. इससे Coronavirus mahamari में अब ग्राहकों को बैंक के चक्‍कर नहीं लगाने पड़ेंगे. बैंक बंद भी होगा तो भी बैंकिंग कामकाज चलता रहेगा. एक मैसेज से ही घर बैठे ग्राहकों का काम हो जाएगा.
Updated on: July 25, 2020, 01.02 PM IST
1/5

60 से ज्‍यादा बैंक सर्विस

खास बात यह है कि Whatsapp पर ही बैंक के 60 से अधिक प्रोडक्ट और सर्विसेज उपलब्ध होंगे. ग्राहकों को 24 घंटे बैंकिंग सहायता मिलती रहेगी. बैंक के मुताबिक वह खुद को Digital India अभियान के तहत पूरी तरह ऑनलाइन बना रहा है. Whatsapp पर बैंकिंग सर्विस देना उसी रणनीति का हिस्सा है. इससे ग्राहकों के लिए बैंकिंग कामकाज सहज और आसान हो जाएगा.

2/5

ये सर्विस मिलेंगी

मैसेज से सेविंग अकाउंट बैलेंस चेक करना पुराने ट्रांजैक्‍शन देखना डिजिटल बैंकिंग प्रोडक्ट्स FD पर लोन चेक बुक ऑर्डर धोखाधड़ी की शिकायत ईमेल या कॉल से कस्‍टमर केयर का एक्‍सेस रिवॉर्ड पॉइंट Redemption पीएम केयर्स फंड में डोनेशन कोविड-19 रिलीफ पैकेज एटीएम और ब्रांच का पता

3/5

ICICI Bank

ICICI Bank के ग्राहक कॉनटेक्ट लिस्ट में 8640086400 नंबर सेव करें और व्हाट्सएप मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के जरिए बैंकिग सुविधा शुरू कर सकते हैं.

4/5

HDFC Bank

HDFC Bank के ग्राहक अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 70659 70659 पर एसएमएस भेजें या मिस्ड कॉल दें. अपने कॉनटेक्ट लिस्ट में 70659 70659 नंबर सेव कर 'Hi' लिखकर भेजें. मैसेज भेजने के बाद आपको उधर से वेलकम मैसेज मिलेगा.

5/5

Kotak Mahindra Bank

Kotak Mahindra Bank के ग्राहक अपने मोबाइल नंबर से 9718566655 पर एक मिस्ड कॉल दें. अपने मोबाइल कॉनटेक्ट लिस्ट में 022 6600 6022 सेव करें. अब WhatsApp पर जाएं और यहां से एक मैसेज 'help' लिखकर भेजें.