• होम
  • तस्वीरें
  • FD भी बन जाएगी बंपर रिटर्न देने वाली स्‍कीम, अगर ये एक फॉर्मूला आप कर देंगे अप्‍लाई

FD भी बन जाएगी बंपर रिटर्न देने वाली स्‍कीम, अगर ये एक फॉर्मूला आप कर देंगे अप्‍लाई

अगर आप फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट स्‍कीम को पसंद करने वाले निवेशकों में से हैं, तो आपको Laddering Technique के बारे में जरूर जानना चाहिए. इसके जरिए आप एफडी से मोटा फंड जमा कर सकते हैं.
Updated on: April 17, 2024, 11.51 AM IST
1/5

FD Laddering Technique आएगी काम

हम बात कर रहे हैं FD Laddering Technique की. ये ऐसी तकनीक है जिसके जरिए आप 10 से 15 सालों में अच्‍छा खासा वेल्‍थ बना सकते हैं. एफडी लैडरिंग तकनीक में सारी रकम को एक साथ फिक्‍स नहीं किया जाता, बल्कि इसे अलग-अलग अवधि की कई एफडी बनाकर निवेश किया जाता है.

2/5

आप कैसे अप्‍लाई करेंगे?

ये तकनीक कैसे काम करती है, इसे आप एक उदाहरण से समझ सकते हैं. मान लीजिए कि आपके पास 5 लाख रुपए हैं और आप उसकी एफडी अगर 5 लाख रुपए उदाहरण के लिए आपके पास 5 लाख रुपए हैं. ऐसे में आप 5 लाख रुपए की एफडी न बनवाकर इसकी 1-1 लाख की 5 एफडी बनवाएं और इसे 1, 2, 3, 4 और 5 साल के लिए फिक्‍स कर दें. 

3/5

ऐसे बनेगा मोटा पैसा

Laddering Technique के जरिए जब आप निवेश करते हैं तो हर साल आपकी एफडी मैच्‍योर होती है. मान लीजिए आपने 1, 2, 3, 4 और 5 साल के लिए पैसा फिक्‍स किया. ऐसे में आपकी 5 एफडी हो गईं. पहली एफडी 1 साल पर मैच्‍योर होगी. इस एफडी पर जो भी ब्‍याज मिला, आप उस ब्‍याज समेत पूरी रकम को फिर से अगले 5 सालों के लिए फिक्‍स करवा दें. दूसरे साल आपकी दूसरी एफडी मैच्‍योर हो जाएगी. इस तरह एक-एक करके हर साल आपकी एफडी मैच्‍योर होगी. 

4/5

FD मैच्‍योर होने के बाद क्‍या करना है?

FD मैच्‍योर होने के बाद आपको एक-एक करके हर एफडी को अगले 5 सालों के लिए फिर से फिक्‍स करा देना है. इस तरह आप हर साल एफडी को ब्‍याज समेत बढ़ी हुई रकम के साथ फिक्‍स करवाएंगे और फिर उस पूरी रकम पर 5 साल में और अच्‍छा ब्‍याज बनेगा. इस तरह आप इसके जरिए काफी मुनाफा कमा सकते हैं. 

5/5

बुजुर्ग कर सकते हैं इनकम का इंतजाम

Laddering Technique के जरिए बुजुर्ग और रिटायर्ड लोग इनकम का इंतजाम भी कर सकते हैं. इसके लिए वो अपने रिटायरमेंट फंड को लैडरिंग के जरिए कई एफडी में निवेश कर सकते हैं. मैच्‍योर होने पर वे इसके ब्‍याज को अपनी जरूरत के लिए इस्‍तेमाल कर सकते हैं और फिर से एफडी में निवेश कर सकते हैं. इससे उनके पास पर्याप्त लिक्विडिटी उपलब्ध रहेगी, साथ ही उनकी जमा की हुई रकम पूरी तरह सुरक्षित रहेगी.