• होम
  • तस्वीरें
  • Personal Loan: इमरजेंसी में पैसों की जरूरत पर ले सकते हैं पर्सनल लोन, यहां जानें कौन सा बैंक दे रहा है सस्ती ब्याज दर

Personal Loan: इमरजेंसी में पैसों की जरूरत पर ले सकते हैं पर्सनल लोन, यहां जानें कौन सा बैंक दे रहा है सस्ती ब्याज दर

किसी इमरजेंसी की स्थिति में जब अचानक से पैसों की जरूरत महसूस हो और आपके पास ज्यादा सेविंग्स ना हो, तब पर्सनल लोन लेना एक सुलझा हुआ फैसला लगता है. वैसे तो आप किसी भी सेठ-साहूकार से भारी ब्याज पर लोन ले सकते हैं लेकिन ये किसी के लिए भी महंगा पड़ सकता है. ऐसे में सलाह दी जाती है कि अगर आपके पास किसी बैंक का सेविंग्स खाता (Savings account) है तो आप वहां पर पर्सनल लोन (Personal Loan) के लिए अप्लाई कर सकते हैं. 
Updated on: October 18, 2021, 11.07 AM IST
1/6

Axis Bank की ब्याज दर

एक्सिस बैंक की ब्याज दर 11 फीसदी से शुरू होती है. प्रोसेसिंग फीस के तौर पर लोन की राशि का 1.5 फीसदी तक चुकाना पड़ सकता है. इसके अलावा समय से पहले लोन का प्रीपेमेंट भी किया जा सकता है. अगर लोन लेने के 1-12 महीने के बीच पैसा लौटाते हैं तो 5 फीसदी जुर्माना भरना होगा. वहीं 13-24 महीने के लिए 4 फीसदी, 25-36 महीने के लिए 3 फीसदी और 37 महीने बाद लोन प्रीपेमेंट करते हैं तो लोन की राशि का 2 फीसदी चुकाना होगा. 

2/6

ICICI Bank की ब्याज दर

ICICI बैंक का पर्सनल लोन 10.50 फीसदी से शुरू होता है. इसके अलावा प्रोसेसिंग फीस के रूप में लोन अमाउंट का 2.5 फीसदी तक पैसा चुकाना होगा. यह बैंक लोन के प्रीपेमेंट की सुविधा नहीं देता है. फेडरल बैंक की बात करें, तो ये बैंक 10.49 फीसदी के ब्याज दर पर पर्सनल लोन देता है. यह बैंक की शुरुआती दर है और ये आगे बढ़ भी सकती है. 

3/6

HDFC Bank की ब्याज दर

एचडीएफसी बैंक का पर्सनल लोन 12.50 फीसदी की दर से शुरू होता है. इसके अलावा प्रोसेसिंग फीस के तौर पर लोन अमाउंट का 2.5 फीसदी देना होता है. बता दें कि 12 EMI चुकाने के बाद लोन की प्रीपेमेंट कर सकते हैं.   

4/6

Bajaj Finserv की ब्याज दर

बता दें कि बजाज फिनसर्व भी लोन की सुविधा देता है. यहां 11.49 फीसदी से ब्याज शुरू होता है. प्रोसेसिंग फीस के तौर पर लोन अमाउंट का 4 फीसदी देना होगा. लोन लेने के 1 महीने बाद आंशिक तौर पर प्रीपेमेंट कर सकते हैं. 

5/6

Bank of Baroda की ब्याज दर

आप बैंक ऑफ बड़ौदा से भी पर्सनल लोन अप्लाई कर सकते हैं. इस बैंक की ब्याज दर 10.50 फीसदी से शुरू होती है. प्रोसेसिंग फीस के तौर पर लोन अमाउंट का 2 फीसदी देना होता है. लोन एग्रीमेंट में प्रीपेमेंट की जो शर्तें तय होंगी, उसी के मुताबिक समय से पहले पैसा भरा जा सकता है.   

6/6

Bank of Maharashtra की ब्याज दर

बैंक ऑफ महाराष्ट्र का 9.55 फीसदी की दर से पर्सनल लोन देता है. वहीं इस बैंक से लोन लेने पर प्रोसेसिंग फीस के तौर पर 1 फीसदी पैसा भरना होता है. इसके अलावा अगर आप सेंट्रल बैंक से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो आपको 8.45 फीसदी की ब्याज दर से लोन को चुकाना होगा. इसमें प्रोसेसिंग फीस के तौर पर 5000 रुपए चुकाने होंगे.