• होम
  • तस्वीरें
  • यूज्ड कार खरीदने के लिए भी मिलता है ऑटो लोन, नई कार के लोन से होता है थोड़ा अलग, यहां जानें पूरी बात

यूज्ड कार खरीदने के लिए भी मिलता है ऑटो लोन, नई कार के लोन से होता है थोड़ा अलग, यहां जानें पूरी बात

Used car loan: नई कार के लिए लिए जाने वाले ऑटो लोन के मुकाबले इस लोन पर आपको थोड़ा ब्याज ज्यादा चुकाना होता है.
Updated on: July 26, 2022, 06.22 PM IST
1/5

कौन ले सकता है लोन

अगर आप सैलरीड हैं तो आपकी उम्र 21 से 65 साल तक होनी चाहिए. अगर आप खुद का रोजगार करते हैं तो उम्र 25 से 65 साल होनी चाहिए. आपकी मंथली इनकम 15,000 रुपये है तो आप यूज्ड कार लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. वर्तमान कंपनी में कम से कम आप एक साल से नौकरी जरूर कर रहे हों.

2/5

कितने ब्याज पर मिलेगा लोन

फिलहाल यूज्ड कार लोन पर आपको 9.25 प्रतिशत से लेकर 16 प्रतिशत तक ब्याज चुकाना पड़ सकता है. ब्याज दर आपके क्रेडिट स्कोर के मुताबिक तय होती हैं. यहां आपको बता दें कि कुछ बैंक या एनबीएफसी तीन साल से पुरानी कारों पर लोन नहीं देते हैं.

3/5

कुछ बैंक 100 प्रतिशत तक देते हैं लोन

कुछ बैंक यूज्ड कार की कुल कीमत के बराबर भी कार लोन उपलब्ध कराते हैं. साथ ही लोन की रीपेमेंट के लिए आपको बेहतर ऑप्शन मिलते हैं. यूज्ड कार लोन के लिए अप्लाई करना आसान है. आप ऑनलाइन भी प्रोसेस कर सकते हैं और ब्रांच जाकर भी अप्लाई कर सकते हैं.

4/5

इस बात का रहे ध्यान

यूज्ड कार लोन में इस बात का ध्यान रहे  कि इंश्योरेंस कॉस्ट लोन अमाउंट में शामिल नहीं होगी.यूज्ड कार काफी पड़ताल के बाद ही खरीदें. कोई भी चीज पेंडिंग या बाद के लिए नहीं होनी चाहिए. 

5/5

ये डॉक्यूमेंट्स देने होंगे

यूज्ड कार लोन के लिए एप्लीकेशन फॉर्म, पासपोर्ट साइज फोटो, कार मूल्यांकन रिपोर्ट, आईडेंटिटी प्रूफ, आईडी प्रूफ, इनकम प्रूफ जैसे डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी. आपको अप्लाई करने से पहले इन सभी डॉक्यूमेंट्स को तैयार रखना चाहिए.