• होम
  • तस्वीरें
  • इस खास अकाउंट पर यूनियन बैंक दे रहा ₹1 करोड़ का फायदा, डेली ₹1 लाख कैश विड्रॉल के साथ मिलेंगे ये बेनिफिट्स

इस खास अकाउंट पर यूनियन बैंक दे रहा ₹1 करोड़ का फायदा, डेली ₹1 लाख कैश विड्रॉल के साथ मिलेंगे ये बेनिफिट्स

Super Salary Account: नौकरी करने वालों को कंपनियां एक खास अकाउंट देती है, जिसे सैलरी अकाउंट (Salary Account) कहा जाता है. यह रेगुलर बैंक अकाउंट से अलग होता है क्योंकि इस अकाउंट में कई फायदे मिलते हैं. सैलरी अकाउंट पर प्रत्येक बैंक अलग-अलग बेनिफिट्स देते हैं.
Updated on: January 09, 2023, 04.48 PM IST
1/4

USSA खोलने की शर्तें

Union Super Salary Account कोई भी कर्मचारी तीन आसान शर्तों को पूरा कर USSA खोल सकता है. वह किसी ऐसी कंपनी का कर्मचारी हो जहां कम से कम 10 कर्मचारी काम करते हों. शुरुआत में कम से कम 10 कर्मचारियों का खाता खोलना चाहिए. कंपनी के प्रत्येक कर्मचारी का औसत मासिक वेतन 10,000 रुपये कम न हो. इन तीनों शर्तों को पूरा करने वाले कर्मचारी USSA खाता खोल सकते हैं.

2/4

खाता एक, फायदे अनके

यूनियन सुपर सैलरी अकाउंट में खाताधाकर को कई सारे बेनिफिट्स मिलते हैं. अकाउंट होल्डर्स को 1 करोड़ रुपये तक का फ्री एयर एक्सीडेंट कवर मिलता है. इसके साथ ही सालाना 15,000 रुपये तक फ्री हॉस्पिटल कैश की सुविधा मिलती है. वहीं 2 लाख रुपये तक टेम्पररी ओवरड्राफ्ट, क्रेडिट फैसिलिटी में कंसेशन और लॉकर रेंट की सुविधा मिलेगी.

3/4

ATM कैश विड्रॉल लिमिट

Union Super Salary Account खाताधारक प्लेटिनम ATM कार्ड से रोजाना 75,000 रुपये कैश विड्रॉल कर सकते हैं और POS लिमिट 150000 प्रति दिन है. वहीं सिग्नेचर/रुपे सेलेक्ट कार्ड पर डेली कैश विड्रॉल लिमिट 1,00,000 रुपये है. जबकि इस कार्ड पर POS लिमिट 3,00,000 प्रति दिन है.

4/4

USSA से क्या मिलेगा फायदा?

Union Super Salary Account कैश के बिना भी खोला जा सकता है. कोई मिनिमम बैलेंस नहीं और कोई जुर्माना नहीं है. खाता खोलते ही एटीएम (ATM), नेट, फोन और ब्रांच बैंकिंग की सुविधा मिल जाती है. खाताधारकों को एक वेलकम किट दी जाती है, जिसमें इंटरनेट बैंकिंग के लिए आईडी व पासवर्ड बनाने, SMS के लिए डेटिब कार्ड, नेट/फोन बैंकिंग नियमावली होती है. खाताधारक मोबाइल एसएमएस सुविधाएं प्राप्त करता है.