• होम
  • तस्वीरें
  • SBI के खाताधारकों के लिए खुशखबरी! घर बैठे बनवाएं किसान क्रेडिट कार्ड, मिलेगा 3 लाख रु. तक का लोन

SBI के खाताधारकों के लिए खुशखबरी! घर बैठे बनवाएं किसान क्रेडिट कार्ड, मिलेगा 3 लाख रु. तक का लोन

किसानों को और सशक्त बनाने के लिए केंद्र सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत किसानों को बहुत कम ब्याज पर 3-4 लाख रुपए तक का लोन दिया जाता है. इस लोन की राशि को किसान अपनी खेती में लगा सकता है या बीज, खाद्य जैसी चीजें खरीद सकता है. अगर आपके पास भारतीय स्टेट बैंक (State bank of India) का खाता है तो आप घर बैठे ही किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credir Card) बनवा सकते हैं. आइए जानते हैं कि इसकी प्रोसेस क्या है.
Updated on: October 17, 2021, 09.59 AM IST
1/5

SBI के खाते से कैसे करें आवेदन

अगर आपके पास स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का खाता है तो आफ योनो ऐप (YONO App) का इस्तेमाल कर इस आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आपको YONO agriculture platform पर जाकर किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले फोन में एसबीआई योनो ऐप डाउनलोड करना होगा. इसके अलावा आप एसबीआई योनो की ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर लॉगिन कर सकते हैं.   

2/5

वेबसाइट पर ये करें काम

सबसे पहले एसबीआई योनो की ऑफिशियल वेबसाइट खोलें. इस वेबसाइट को खोलने के बाद आपको कृषि का विकल्प दिखेगा. इस विकल्प पर जाने के बाद आपको खाता वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा. इसके बाद आपको किसान क्रेडिट कार्ड समीक्षा अनुभाग पर जाना होगा. इसके बाद आवेदन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और पेज पर मांगी गई सभी जानकारी भरनी होगी. जानकारी देते ही आपका आवेदन पूरा हो जाएगा.   

3/5

क्या है Kisan Credit Card?

किसान क्रेडिट कार्ड बैंक जारी करते हैं. सरकार का मकसद किसानों को खेती से जुड़ी चीजों जैसे-खाद, बीज, कीटनाशक इत्यादि की खरीद करने के लिए लिए कर्ज उपलब्ध कराना है. दूसरा मकसद, किसानों को साहूकारों से कर्ज लेने की जरूरत न पड़े, जो मनमाने ब्याज की वसूली करते हैं. किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) के तहत लिया जाने वाला कर्ज 2-4 प्रतिशत तक सस्ता होता है, बशर्ते लोन को समय पर चुका दिया जाए.

4/5

क्या देखते हैं बैंक?

लोन देने से पहले बैंक आवेदक किसान का सत्यापन करते हैं. इसमें देखा जाता है कि वो किसान है भी या नहीं. फिर उसका राजस्व रिकॉर्ड चेक किया जाता है. पहचान के लिए आधार, पैन और फोटो ली जाती है. इसके बाद एक एफीडेविट लिया जाता है कि किसी और बैंक पर तो बकाया नहीं है.

5/5

फीस और चार्ज में दी छूट

सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card fees) बनवाने पर लगने वाली फीस और चार्ज में भी छूट दी है. दरअसल, केसीसी बनवाने में 2 से 5 हजार रुपए तक का खर्च आता है. सरकार के निर्देश पर इंडियन बैंक एसोसिएशन ने एडवाइजरी जारी कर बैंकों से फीस और चार्ज में छूट देने को कहा था.