• होम
  • तस्वीरें
  • Special FDs: सीनियर सिटीजन को मिल रहा 8.60% तक का ब्याज, ये 5 बैंक दे रहे फायदा, 31 मार्च तक है मौका

Special FDs: सीनियर सिटीजन को मिल रहा 8.60% तक का ब्याज, ये 5 बैंक दे रहे फायदा, 31 मार्च तक है मौका

भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से रेपो रेट में बढ़ोतरी करने के बाद सरकारी और निजी क्षेत्र के अलग-अलग बैंक होम लोन की दरों में बढ़ोतरी कर रहे हैं. इसके अलावा बैंक, फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज दर को भी बढ़ा रहे हैं. लेकिन कुछ बैंक ऐसे भी हैं, जिन्होंने ग्राहकों के लिए स्पेशल एफडी स्कीम (Special FDs) शुरू की थी, जो महीने या साल के हिसाब से नहीं बल्कि दिन के हिसाब से ब्याज दर दे रही हैं. इन बैंकों की स्पेशल एफडी में ग्राहकों को रेगुलर एफडी के मुकाबले ज्यादा ब्याज यानी कि ज्यादा फायदा मिलने वाला है. लेकिन इन स्पेशल एफडी में निवेश करने का मौका सिर्फ मार्च तक का ही है. 31 मार्च के बाद इन FDs में ग्राहक निवेश नहीं कर पाएंगे. 
Updated on: March 13, 2023, 04.04 PM IST
1/5

SBI Special Fixed Deposit

एसबीआई ने अमृत कलश नाम से 400 दिनों के लिए एक स्पेशल एफडी लॉन्च की. इस एफडी पर सीनियर सिटीजन को 7.60 फीसदी और रेगुलर ग्राहकों को 7.10 फीसदी तक का ब्याज मिल रहा है. SBI की वेबसाइट के मुताबिक, इस एफडी में 31 मार्च 2023 तक ही निवेश कर सकते हैं. 

2/5

HDFC Bank Special FD

बैंक ने सीनियर सिटीजन केयर एफडी को 18 मार्च 2020 को शुरू किया था. ग्राहक यहां 31 मार्च 2023 तक निवेश कर सकते हैं. ये एफडी सिर्फ सीनियर सिटीजन के लिए ही है. इस पर ग्राहकों को 7.75 फीसदी तक का ब्याज मिल रहा है.   

3/5

Indian Bank Special FD

बैंक ने Ind Shakti 555 Days नाम से स्पेशल एफडी लॉन्च की है. बैंक ने 19 दिसंबर 2022 को इसे लॉन्च किया था. इस एफडी में रेगुलर ग्राहकों को 7 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 7.50 फीसदी तक का ब्याज मिलेगा. इस स्पेशल एफडी में 31 मार्च 2023 तक ही निवेश कर सकते हैं. 

4/5

IDBI Bank Special FD

बैंक ने IDBI नमन सीनियर सिटीजन डिपॉजिट नाम से स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट की शुरुआत की. बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, सीनियर सिटीजन को मौजूदा ब्याज दरों सो 75 बेसिस प्वाइंट ज्यादा इंटरेस्ट मिल रहा है. इस स्कीम में भी 31 मार्च 2023 तक निवेश कर सकते हैं.   

5/5

Punjab & Sind Bank Special FD

ये बैंक 4 स्पेशल एफडी स्कीम का फायदा दे रहा है. इनमें PSB Fabulous 300 Days, PSB Fabulous Plus 601 Days, PSB e-Advantage Fixed Deposit और PSB-Utkarsh 222 Day जैसी स्कीम शामिल हैं. इन स्कीम में रेगुलर ग्राहकों को 7 फीसदी से लेकर 7.50 फीसदी तक ब्याज मिल रहा है. इसके अलावा सीनियर सिटीजन को मिलने वाले ब्याज की दर 7.50 फीसदी से लेकर 8.25 फीसदी तक का ब्याज मिल रहा है. वहीं सुपर सीनियर सिटीजन को 7.50 फीसदी से लेकर 8.60 फीसदी तक के ब्याज का फायदा मिल रहा है.