• होम
  • तस्वीरें
  • SBI के 75 लाख ग्राहकों के फायदे की खबर, YONO पर क्रेडिट लिमिट बढ़ाना हुआ आसान

SBI के 75 लाख ग्राहकों के फायदे की खबर, YONO पर क्रेडिट लिमिट बढ़ाना हुआ आसान

SBI ने अपने 75 लाख किसान ग्राहकों के फायदे के लिए अपने YONO Krishi ऐप पर KCC (किसान क्रेडिट कार्ड) Review फीचर शुरू किया है. इससे किसान बिना ब्रांच जाए अपनी क्रेडिट लिमिट को रिवाइज कर पाएंगे.
Updated on: August 14, 2020, 01.27 PM IST
1/5

YONO Krishi ऐप

YONO Krishi ऐप किसानों के लिए बेहद मददगार है. इस पर उन्‍हें बैंकिंग सुविधाओं के साथ खेती-बाड़ी से जुड़ी जानकारी और फिर उसे सही दाम पर बाजार में बेचने में मदद मिलती है. इस ऐप पर बैंक को अच्‍छा फीडबैक मिल रहा है.

2/5

KCC review फीचर

कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के दौरान SBI ने KCC review फीचर को बैंक ब्रांचों पर भी आसान बनाया है. सरकार ने इस साल के अंत तक 2.5 करोड़ किसानों को KCC देने के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया है. फरवरी में इस अभियान की शुरुआत के बाद से लगभग 95 लाख आवेदन मिले हैं, जिनमें से 75 लाख पास कर दिए गए हैं. मौजूदा समय में लगभग 6.67 करोड़ सक्रिय KCC खाते हैं.

3/5

ये बैंक भी देते हैं KCC की सुविधा

को-ऑपरेटिव बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया और इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया  

4/5

फॉर्म डाउनलोड करें

KCC का फॉर्म डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं. वेबसाइट में फॉर्मर टैब की दाईं तरफ डाउनलोड किसान क्रेडिट फार्म (Download KCC Form) का विकल्प है. यहां से फॉर्म को प्रिंट करें और भरकर नजदीकी बैंक में जमा कर सकते हैं. सरकार ने कार्ड की वैलिडिटी 5 साल रखी है.

5/5

क्‍या है SBI YONO

SBI YONO  (you only need one) की मदद से बचत खाता भी खोला जा सकता है. YONO बैंक की बैकिंग और Lifestyle से जुड़ी सर्विस है. बैंक के मुताबिक त्वरित बचत खाते (Insta Saving Bank Account) की इस पेशकश के तहत ग्राहक को एक बिना पेपर बैंकिंग का अनुभव मिलता है. इस बचत खाते के लिए ग्राहक को सिर्फ Pan और Aadhaar देना होता है.