• होम
  • तस्वीरें
  • SBI Vs Axis Bank : जानिए कहां से लोन लेना पड़ेगा सस्‍ता, ये चल रहा है करंट रेट

SBI Vs Axis Bank : जानिए कहां से लोन लेना पड़ेगा सस्‍ता, ये चल रहा है करंट रेट

Axis Bank ने भी दूसरे बैंकों की तरह बहुत सस्‍ती दर पर Home loan देने का ऑफर पेश किया है. बैंक के मुताबिक ग्राहकों को 6.90 प्रतिशत की ब्याज दर पर होम लोन (Home loan) मिलेगा. त्योहारी मौसम पर शुरू अभियान के तहत बैंक ने यह पहल की है.
Updated on: October 21, 2020, 12.58 PM IST
1/6

SBI प्रोसेसिंग फीस में देगा छूट

हालांकि इससे पहले देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने अपने डिजिटल बैंकिंग मंच योनो (Yono app) के ग्राहकों के लिए त्योहारी पेशकश की थी. इसके तहत योनो से Home Loan, Car Loan, या दूसरे लोन पर processing fees पर 100 प्रतिशत की छूट मिल रही है. योनो (यू नीड ओनली वन) बैंक की मोबाइल बैंकिंग ऐप है.

2/6

एसबीआई का कार लोन रेट

स्‍टेट बैंक ने कहा कि कार लोन लेने वाले ग्राहकों को वह सबसे कम 7.5 फीसदी की ब्याज दर से शुरू होने वाले लोन मुहैया करा रहा है. इसके अलावा चुनिंदा मॉडल पर उन्हें वाहन की टैक्स सहित कीमत (ऑन रोड प्राइस) पर भी लोन मुहैया कराया जाएगा.

3/6

Axis Bank Vs SBI

उधर, Axis बैंक की यह पेशकश बैकिंग क्षेत्र के अग्रणी स्टेट बैंक की 6.95 प्रतिशत की पेशकश से भी कम है. वहीं कोटक महिन्द्रा बैंक ने Home loan के लिये 7 प्रतिशत की पेशकश की है.

4/6

Covid 19 का असर

Realty क्षेत्र में covid 19 महामारी फैलने से पहले से ही बिना बिके मकानों की संख्या बढ़ती जा रही थी. रीयल एस्टेट उद्योग की कर्ज बढ़ोतरी नकदी की उपलब्धता बढ़ने के बावजूद 6 प्रतिशत से नीचे चल रही है.

5/6

होम लोन सेलिब्रेशन

Home Loan के लिये 6.90 प्रतिशत की ब्याज दर को एक्सिस बैंक के ‘दिल से ओपन सलिब्रेशन’ अभियान के तहत लाया गया है. इसके तहत बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड के तहत खरीदारी पर छूट उपलब्ध होगी.  

6/6

पर्सनल लोन की दर

त्‍योहारी मौसम के इस अभियान में 7.99 प्रतिशत की दर पर कार लोन भी उपलब्ध होगा. इसमें वाहन के आनरोड मूल्य पर 100 प्रतिशत कर्ज उपलब्ध कराया जाएगा. वहीं 10.49 प्रतिशत पर Personal loan और 10.50 प्रतिशत की दर पर Education loan मिलेगा.