• होम
  • तस्वीरें
  • SBI सीनियर सिटीजन सेविंग अकाउंट में मिल रहा शानदार रिटर्न, यहां जानें सबकुछ

SBI सीनियर सिटीजन सेविंग अकाउंट में मिल रहा शानदार रिटर्न, यहां जानें सबकुछ

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) देश के सीनियर सिटीजन के लिए खास सेविंग अकाउंट (SBI Senior Citizen Savings Account) खोलने की सुविधा देता है. इसमें सीनियर सिटीजन को सामान्य कस्टमर्स को ज्यादा फायदा मिलता है और कई तरह की सुविधाएं भी मिलती है. इसमें कोई भी सीनियर सिटीजन सिंगल या पति/पत्नी के साथ ज्वाइंट अकाउंट भी खोल सकते हैं. इस सेवा का फायदा 50 साल के रक्षा सेवा से रिटायर कर्मचारी भी ले सकते हैं. 
Updated on: March 02, 2020, 03.30 PM IST
1/5

कौन खोल सकता है अकाउंट

इस कैटेगरी के लिए सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए व्यक्ति की उम्र 60 साल या उससे अधिक होनी चाहिए. एनआरआई और हिंदू अविभाजित परिवार (HUF) इन नियमों के तहत अकाउंट खोलने के पात्र नहीं हैं. 

2/5

न्यूनतम राशि

एसबीआई की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इस अकाउंट को ओपन करने के लिए न्यूनतम 1000 रुपये और अधिकत्म राशि इसके मल्टीपल में अधिकतम 15 लाख रुपये तक के लिए खोला जा सकता है. 

3/5

ब्याज कैसे होता है तय

SBI सीनियर सिटीजन सेविंग अकाउंट में भारत सरकार द्वारा समय-समय पर नियमों के तहत की गई जमा राशि पर तिमाही आधार पर ब्याज तय होता है. अगर हर तिमाही में देय ब्याज का क्लेम नहीं किया जाता है तो ऐसी ब्याज राशि पर अतिरिक्त ब्याज नहीं मिलेगा. फिलहाल इस अकाउंट पर 8.6 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है.

4/5

जमा राशि का पेमेंट

अकाउंट खोलने के समय की गई जमा राशि का पेमेंट पांच साल या उसकी समाप्ति पर या अकाउंट खोलने की तारीख से अकाउंट की अवधि बढ़ाने की स्थिति में आठ साल पूरे होने के बाद किया जाएगा. अकाउंट से कई बार पैसे निकालने की अनुमति नहीं होती है.

5/5

ज्वाइंट अकाउंट में है ये जरूरी

अगर आपने SBI सीनियर सिटीजन सेविंग का ज्वाइंट अकाउंट खुलवाया है तो इस बात का ध्यान रखें कि अकाउंट में जमा पूरी राशि सिर्फ पहले अकाउंट होल्डर के स्रोत से मानी जाएगी. अकाउंट होल्डर एक से ज्यादा नॉमिनी बना सकता है. (फोटो - रॉयटर्स, पीटीआई, जी बिजनेस)