• होम
  • तस्वीरें
  • अब SBI पर Gold Loan लेना होगा आसान, जानें ब्याज दर और बाकि डिटेल्स

अब SBI पर Gold Loan लेना होगा आसान, जानें ब्याज दर और बाकि डिटेल्स

अगर आपकी भी Gold Jewellery लॉकर या घर में रखी है. और उसके लिए आपको लोन चुकाना या उसके लिए अप्लाई करना है तो आपके लिए खुशखबरी है. इन दिनों तमाम लोग इस समय बड़ी संख्या में गोल्‍ड लोन लेने के लिए बैंकों और फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन (Bank and Financial Institutions) तक पहुंच रहे हैं. देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State bank of India) ने गोल्ड लोन लेने के प्रोसेस को लोगों के लिए और आसान कर दिया है. बता दें बैंक की 75वीं सालगिरह है, उस पर SBI ने ग्राहकों को गोल्ड लोन के लिए ब्याज दर (Gold Loan Interest rate) में 0.75 फीसदी की कटौती का ऐलान किया है. इसके लिए आपको ज्यादा डाक्यूमेंट्स दिखाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. SBI अपने ग्राहकों को 20 हजार से लेकर 50 लाख रुपये तक का गोल्‍ड लोन ऑफर कर रहा है. चलिए आपको बताते हैं क्या है इसे लेने का तरीका और कितना मिलेगा ब्याज.
Updated on: August 16, 2021, 07.07 PM IST
1/4

SBI Gold Loan पर कितना ब्याज दे रहा है

बता दें आज कल Loan लेने का सबसे आसान तरीका है, अपनी ज्वैलरी को गिरवी रखना. (SBI Personal Gold Loan) अब एसबीआई आपको अपने गोल्ड के सिक्कों को गिरवी रखकर भी लोन दे रहा है. एसबीआई फिलहाल 7 फीसदी से 29 फीसदी की ब्‍याज दर पर गोल्‍ड लोन (Gold Loan Interest Rates) लेने की सुविधा दे रहा है. इसके लिए ग्राहक SBI के योनो अकाउंट (YONO Account) से लॉग-इन कर एप्लीकेशन फिल कर सकते हैं. वहीं आपके पास नजदीकि एसबीआई की ब्रांच पर जाकर भी गोल्‍ड लोन लेने का शानदार मौका है.

2/4

Gold Loan के लिए कैसे अप्लाई करें

अब बात आती है Gold Loan के लिए कैसे अप्लाई करें. इसके लिए सबसे पहले SBI ग्राहकों को अपने YONO Account पर LOG In करना होगा. इसके बाद Home Page पर मौजूद राइट साइट के मेनू पर क्लिक करें. (How To Apply for gold loan On SBI YONO app) आपको लोन का ऑप्शन दिखाई देगा, जिसमें Gold Loan का ऑप्शन चुल अप्लाई पर क्लिक करें. अब किस प्रकार का ऑर्नामेंट, वोल्यूम, कैरेट और Net Weight है, इन सभी की डीटेल्स को फिल करें. इसके बाद अपनी नेट मंथली इनकम वहां फिल करें. साथ ही अपना Address Proof और पहचान प्रमणपत्र देना होगा.

3/4

SBI ब्रांच पर जाकर Gold Loan के लिए कैसे अप्लाई करें

अब सवाल आता है SBI ब्रांच पर जाकर Gold Loan के लिए कैसे अप्लाई करें. Gold Loan लेने के लिए अपनी ज्वैलरी को लेकर SBI के नजदीकि ब्रांच जाएं. इसके लिए दो फोटो KYC डॉक्यूमेंट्स लगेगी. साथ ही आपके सभी डाक्यूमेंट्स पर आपके साइन होने चाहिए, जिन्हें आप जमा करेंगे. आपके गोल्ड को वो चेक करके सुरक्षित अपने पास रखेंगे और आपको Gold Loan प्रोवाइड करेंगे. SBI का गोल्ड लोन देने का समय कुल 36 महीने का होता है.

4/4

कौन है SBI Gold Loan लेने का हकदार

SBI के मुताबिक जिन लोगों की उम्र 18 साल से ऊपर है, उन्हें एसबीआई की तरफ से Gold Loan लेने की सुविधा है. (Documents required for availing the SBI Personal Gold Loan) वहीं इसके अलावा जिन लोगों को पेंशन मिलती है, उन्हें एसबीआई पर गोल्‍ड लोन अप्‍लाई करने पर इनकम का कोई प्रमाण पत्र दिखाना जरूरी नहीं है.