• होम
  • तस्वीरें
  • SBI में जून में हुआ रिकॉर्ड 51.37 मिलियन IMPS ट्रांजेक्शन, जानें प्राइवेट बैंक में कौन सबसे आगे

SBI में जून में हुआ रिकॉर्ड 51.37 मिलियन IMPS ट्रांजेक्शन, जानें प्राइवेट बैंक में कौन सबसे आगे

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने IMPS यानी Immediate Payment Service के मामले में रिकॉर्ड ट्रांजेक्शन प्रोसेस किया है, एसबीआई के मुताबिक, ताजा आंकड़ों में बैंक ने जून 2020 में 51.37 मिलियन आईएमपीएस (IMPS) ट्रांजेक्शन प्रोसेस किया. बैंक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर भी यह जानकारी शेयर की है. साथ ही में बैंक ने यह भी कहा है इस मामले में वह सभी बैंकों में सबसे आगे रहा. (PTI)
Updated on: July 28, 2020, 04.18 PM IST
1/5

86.44 प्रतिशत IMPS ट्रांजेक्शन एसबीआई ने किया एप्रूव

एनपीसीआई के आंकड़ों के मुताबिक जून 2020 में एसबीआई ने कुल मिलाकर 86.44 प्रतिशत आईएमपीएस ट्रांजेक्शन को एप्रूव किया. एनपीसीआई ने 30 बैंकों की लिस्ट जारी की है, जिसमें सरकारी और प्राइवेट दोनों ही बैंक हैं. (रॉयटर्स)

2/5

प्राइवेट सेक्टर में यह बैंक पहले नंबर पर

IMPS ट्रांजेक्शन प्रोसेस करने के मामले में प्राइवेट सेक्टर का एचडीएफसी बैंक पहले नंबर पर रहा. जून 2020 में बैंक ने 18.81 मिलियन  IMPS ट्रांजेक्शन को एप्रूव किया.  (रॉयटर्स)

3/5

आईएमपीएस ट्रांजेक्शन एप्रूव करने में रहा आगे

एचडीएफसी बैंक IMPS ट्रांजेक्शन प्रोसेस करने में भी प्राइवेट सेक्टर बैंक में सबसे आगे रहा. बैंक ने जून 2020 में 97.72 प्रतिशत आईएमपीएस ट्रांजेक्शन को एप्रूव किया है. (रॉयटर्स)

4/5

दूसरे सरकारी बैंक में बैंक ऑफ बड़ौदा का स्थान

एसबीआई के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा दूसरा सरकारी बैंक रहा जिसने 9.59 मिलियन IMPS ट्रांजेक्शन प्रोसेस किया और 95.12 प्रतिशत आईएमपीएस ट्रांजेक्शन को एप्रूव किया है. (PTI)

5/5

पेमेंट बैंक में सिर्फ दो बैंक लिस्ट में बना सके 

IMPS ट्रांजेक्शन प्रोसेस करने में दो पेमेंट बैंक- पेटीएम पेमेंट बैंक और दूसरा एयरटेल पेमेंट बैंक 30 बैंकों की लिस्ट में जगह बना सके. पेटीएम पेमेंट बैंक ने जहां 9.66 मिलियन IMPS ट्रांजेक्शन प्रोसेस किया, वहीं एयरटेल पेमेंटेस बैंक ने 2 मिलियन IMPS ट्रांजेक्शन प्रोसेस किया. (जी बिजनेस)