• होम
  • तस्वीरें
  • SBI Online : बिना लॉगिन के हो सकेगी बैंकिंग, यह ऐप करेगी आपकी मदद

SBI Online : बिना लॉगिन के हो सकेगी बैंकिंग, यह ऐप करेगी आपकी मदद

देश के सबसे बड़े बैंक SBI के ग्राहकों को ऐसी सर्विस मिलने जा रही है, जिससे बैंकिंग काफी आसान हो जाएगी. ग्राह‍क (State Bank Customer) को बैंक अकाउंट की जानकारी लेने के लिए उसमें लॉगिन नहीं करना पड़ेगा.
Updated on: October 01, 2020, 03.55 PM IST
1/5

Login करने की जरूरत नहीं

ग्राहक बिना Login के भी बैलेंस चेक कर सकते हैं और पासबुक भी देख सकते हैं. स्टेट बैंक ने Tweet में कहा है कि अब YONO ऐप पर लॉगिन किए बिना ही उससे अपना अकाउंट बैलेंस जानें और पासबुक देखें.

2/5

YONO ऐप पर सारी सुविधा

YONO ऐप पर लॉगइन करने के विकल्प के साथ-साथ बैलेंस देखने और क्विक पे (Quick Pay) के ऑप्‍शन भी दिखते हैं. इस सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए आपको 6 अंक का m-PIN चाहिए होगा. इसके अलावा बायोमीट्रिक ऑथेंटिकेशन से भी यह मालूम किया जा सकता है. User iD और पासवर्ड से भी इन सुविधाओं का फायदा ले सकते हैं.

3/5

ऐसे करेगा काम

Login के बिना बैंक बैलेंस चेक करने या फिर पासबुक देखने के लिए एम-पिन, आईडी-पासवर्ड या फिर बायोमीट्रिक वेरिफिकेशन का इस्तेमाल करें. View Balance विकल्प पर क्लिक करें.  ऑथेंटिकेशन के बाद आपको ऐप से जुड़े सभी खातों के अकाउंट बैलेंस दिखाई देने लगेगा. अगर ट्रांजैक्शन डिटेल या फिर पासबुक देखना चाहें तो उसके लिए View transactions पर क्लिक करना होगा. यहां पर चुने हुए बैंक खाते ही m-passbook देख सकते हैं.  

4/5

आधार से खुलेगा खाता

बता दें कि SBI आधार से ऑनलाइन बचत खाता खोलने की सुविधा फिर शुरू कर चुका है. इस सुविधा का इस्‍तेमाल बैंक के Yono ऐप से डिजिटल बचत खाता खोलने में किया जा सकता है. Yono (You only need one) बैंक की बैकिंग और Lifestyle से जुड़ी सर्विस है.

5/5

बचत खाता ऑनलाइन खोलें

बैंक के मुताबिक त्वरित बचत खाते (Insta Saving Bank Account) की इस पेशकश के तहत ग्राहक को एक बिना पेपर बैंकिंग का अनुभव मिलेगा. इस बचत खाते के लिए ग्राहक को सिर्फ Pan और aadhaar देना होगा.