• होम
  • तस्वीरें
  • SBI YONO के जरिए Big Basket से करें शॉपिंग, मिलेगा अच्छा डिस्काउंट

SBI YONO के जरिए Big Basket से करें शॉपिंग, मिलेगा अच्छा डिस्काउंट

अगर आप घर की शॉपिंग ऑनलाइन करते हैं और कुछ ग्रॉसरी का सामान मंगाने की सोच रहे हैं तो भारतीय स्टेट बैंक आपके लिए अच्छा ऑफर लेकर आया है. बैंक के इस ऑफर के तहत अगर आप SBI YONO के जरिए Big Basket से शॉपिंग करते हैं तो आपके बिल पर आपको आकर्षक डिस्काउंट मिल सकता है.
Updated on: October 07, 2020, 08.28 AM IST
1/5

31 अक्टूबर तक मिलेगा ऑफर का फायदा

बैंक की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक एक ग्राहक अगर बिग बास्केट से 2000 रुपये तक की शॉपिंग करता है तो उसे उसके बिल पर 100 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है. ये डिस्काउंट डेबिट कार्ड पर तीन बार मिल सकता है. ये ऑफर 31 अक्टूबर 2020 तक ही वैलिड है. इसके बाद इस ऑफर का फायदा नहीं मिलेगा.  

2/5

इस तरह करें शॉपिंग

इस ऑफर का फायदा लेने के लिए सबसे पहले आपको एसबीआई योनो पर लॉगइन करना होगा. एक बार लॉगिन हो जाने के बाद आपको शॉप एंड ऑर्डर विकल्प पर क्लिक करना होगा. यहां आपको ग्रोसरी और जनरल मर्चेट का विकल्प मिलेगा. इस पर क्लिक करने पर आपको Big Basket का विकल्प मिलेग. बिग बाक्स्केट से शॉपिंग करने के बाद आपको बिल का पेमेंट करते समय YONOOCT कोड का इस्तेमाल करना होगा. कोड डालते ही आपके बिल से 100 रुपये कम हो जाएंगे.   

3/5

इस बात का रखें ध्यान

भारतीय स्टेट बैंक की ओर से साफ तौर पर कहा गया है कि इस ऑफर के तहत शॉपिंग करने पर अगर आपको किसी प्रोडक्ट या सर्विस को लेकर कोई शिकायत होती है तो इसके लिए बैंक किसी भी तरह से जिम्मेदार नहीं होगा. इसके लिए वो मर्चेंट जिम्मेदार होगा जिससे आपने सामान खरीदा है. 

4/5

योनो बन सकता है अलग सब्सिडियरी

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म योनो एसबीआई (YONO SBI) को लेकर बड़ी खबर है. देश का सबसे बड़ा बैंक अब योनो (YONO) को अलग सब्सिडियरी बनाने की तैयारी में है. बैंक इस पर गंभीरता से विचार कर रहा है. योनो यानी ‘यू ऑनली नीड वन ऐप’ स्टेट बैंक की इटीग्रेटेड बैंकिंग प्लेटफॉर्म है.  

5/5

तीन साल पहले हुई थी शुरुआत 

योनो एसबीआई को तीन साल पहले शुरू किया गया था. इसके 2.60 करोड़ रजिस्टर्ड यूजर हैं. इसमें रोजना 55 लाख लॉग इन होते हैं और 4,000 से ज्यादा पर्सनल लोन अलॉटमेंट और 16 हजार के करीब योनो एग्री गोल्ड लोन दिये जाते हैं. कुमार ने यह भी कहा कि स्टेट बैंक खुदरा पेमेंट के लिये एक नई समग्र इकाई व्यवस्था के तहत अलग डिजिटल पेमेंट कंपनी तैयार करने पर भी विचार कर रहा है.