• होम
  • तस्वीरें
  • SBI इन खातों पर 1 नवंबर से देगा ज्‍यादा ब्‍याज, जानिए क्‍या होगी शर्त

SBI इन खातों पर 1 नवंबर से देगा ज्‍यादा ब्‍याज, जानिए क्‍या होगी शर्त

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने सेविंग अकाउंट पर इंट्रेस्‍ट रेट कम कर दिया है. 1 नवंबर 2019 से सेविंग अकाउंट में अगर 1 लाख रुपये से कम बैलेंस हुआ तो SBI 3.25% ही ब्याज देगा.
Updated on: October 31, 2019, 09.18 PM IST
1/4

FD के रेट भी घटे

SBI ने फिलहाल 3.50 प्रतिशत ब्याज दर रखी है. लेकिन यह 1 लाख रुपये से ज्यादा बैलेंस वाले सेविंग अकाउंट पर ही मिलेगा. SBI ने चुनिंदा FD के इंट्रेस्‍ट रेट भी घटा दिए हैं. FD में दरों में बदलाव पहले ही लागू हो चुका है.

2/4

SBI की नई ब्याज दरें

SBI ने बैंक डिपोजिट, टर्म डिपोजिट और बल्क डिपोजिट पर ब्याज दरों में 10 बेसिस प्वाइंट से 30 बेसिस प्वाइंट तक की कटौती की है. ये नई दर एक से दो साल तक के टर्म डिपोजिट पर लागू होंगी. ये नई दरें 10 अक्टूबर से लागू हैं.

3/4

RBI के कदम के बाद घटाईं दरें

SBI की लोन पर नई ब्याज दरें 8.15 से घटकर 8.05 फीसदी पर आ गई हैं. ये नई दरें 10 अक्टूबर से लागू हैं. एसबीआई ने RBI के रेपो रेट घटाने के बाद ब्याज दरों में कमी की है.

4/4

रेपो रेट

RBI ने रेपो रेट (Repo rate) में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की जिसके बाद रेपो रेट 5.40 फीसदी से घटकर 5.15 फीसदी हो गई है.