• होम
  • तस्वीरें
  • SBI की शानदार स्‍कीम, डिपॉजिट पर लें FD वाला ब्‍याज और जरूरत पर ATM से निकालें पैसा...लॉक-इन पीरियड का झंझट नहीं

SBI की शानदार स्‍कीम, डिपॉजिट पर लें FD वाला ब्‍याज और जरूरत पर ATM से निकालें पैसा...लॉक-इन पीरियड का झंझट नहीं

जब आप किसी एफडी में निवेश करते हैं तो उसका एक लॉक-इन पीरियड होता है. उससे पहले आप रकम की निकासी अगर करते हैं तो आपको जुर्माना देना होता है. लेकिन एक एफडी ऐसी है जिसमें कोई लॉक-इन पीरियड नहीं होता. आप इस स्‍कीम से सेविंग अकाउंट की तरह कभी भी पैसा निकाल सकते हैं.
Updated on: April 25, 2024, 01.29 PM IST
1/5

SBI (MODS) है स्‍कीम का नाम

इस स्‍कीम का नाम है SBI Multi Option Deposit Scheme. इसे SBI (MODS) भी कहा जाता है. इसमें डिपॉजिटर को अन्‍य एफडी जितना ही ब्‍याज मिलता है. मौजूदा समय में इस पर 7 फीसदी के हिसाब से ब्‍याज दिया जा रहा है. 

2/5

जरूरत के हिसाब से कभी भी निकालें पैसा

इस स्‍कीम से रकम निकासी के लिए आपको बहुत सोचने की जरूरत नहीं. इस स्‍कीम में आपका पैसा हमेशा लिक्विड रहता है. आप जरूरत के समय में कभी भी ये पैसा निकाल सकते हैं. इस निकासी पर कोई पेनल्‍टी नहीं लगती. 

3/5

ATM से भी निकाल सकते हैं पैसा

इस स्‍कीम से आप चेक या फिर ATM से रकम निकासी कर सकते हैं. ठीक उसी तरह जिस तरह से आप सेविंग अकाउंट से पैसा निकालते हैं. ये राशि 1000 रुपए के मल्‍टीपल में निकाली जा सकती है.   

4/5

रकम निकासी के बाद अकाउंट में बची राशि पर ब्‍याज

रकम निकालने के बाद जो भी राशि अकाउंट में रह जाएगी, उस पर ब्‍याज मिलता रहेगा. कोई भी व्‍यक्ति इस स्कीम में एक साल से लेकर 5 साल तक के लिए पैसा डिपॉजिट कर सकता है.

5/5

वरिष्‍ठ नागरिकों को अतिरिक्‍त ब्‍याज

SBI (MODS) में भी सामान्‍य एफडी स्‍कीम की तरह वरिष्‍ठ नागरिकों को अतिरिक्‍त ब्‍याज की सुविधा मिलती है.इसमें भी वरिष्‍ठ नागरिकों को 0.50% का अतिरिक्‍त ब्‍याज मिलता है.