• होम
  • तस्वीरें
  • लॉकडाउन में हो अगर पैसों की कमी, तो SBI समेत ये 8 बैंक करेंगे आपकी मदद

लॉकडाउन में हो अगर पैसों की कमी, तो SBI समेत ये 8 बैंक करेंगे आपकी मदद

दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस (Coronavirus) फैलने के बीच अगर आपको इमरजेंसी लोन (Emergency Loan) की जरूरत है तो कई सरकारी बैंक ये सुविधा उपलब्‍ध करा रहे हैं. इनमें SBI, इंडियन बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) शमिल है.
Updated on: March 26, 2020, 03.36 PM IST
1/7

कोविड इमरजेंसी लोन

SBI ने लॉकडाउन के समय लोन उपलब्‍ध कराने वाले बैंकों में सबसे पहले यह सुविधा दी थी. SBI के मुताबिक COVID-19 Emergency Credit Line के तहत ग्राहक को लोन मुहैया कराया जाएगा. वे इमरजेंसी क्रेडिट लाइन के जरिए लोन के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं. इसकी जानकारी SBI की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई है. यह लोन सर्विस 30 जून तक रहेगी. लोन का इंट्रेस्‍ट रेट 7.5% होगा जबकि इसे 12 महीने के लिए दिया जाएगा.

2/7

एसबीआई

सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक (Indian Bank) ने बड़े उद्योगों, छोटे उद्योगों, खुदरा ग्राहकों, पेंशनभोगियों और स्वयं सहायता समूहों (SHG) के लिए अतिरिक्त वित्तपोषण की सुविधा घोषित की है. इंडियन बैंक के मुताबिक India COVID-19 Emergency Loan के तहत वर्किंग कैपिटल के 10 प्रतिशत तक अतिरिक्त फंडिंग की सुविधा मिलेगी. यह कर्ज 36 माह के लिए मिलेगा, जिस पर शुरुआती 6 माह तक की रोक अवधि शामिल होगी. इस कर्ज पर 1 साल की सीमा लागत आधारित ब्याज दर लागू होगी. बैंक ने कहा है कि वह बड़े उद्योग समूहों और मध्यम उद्यमों को इस कर्ज की पेशकश कर रहा है जो कि कर्जदारों की मानक श्रेणी में शामिल हैं.

3/7

इंडियन ओवरसीज बैंक

Indian Overseas Bank ने भी अपने कॉरपोरेट ग्राहकों के लिए ऐसे लोन की व्‍यवस्‍था की है. HDFC और ICICI बैंक भी ऐसी सुविधा दे रहे हैं.  

4/7

इंडियन बैंक

इंडियन बैंक ने पेंशनरों को भी उनकी मासिक पेंशन के 15 गुणा तक कर्ज उपलब्ध कराने की पेशकश की है. इसमें भी दो लाख रुपये की अधिकतम राशि उपलब्ध कराई जायेगी. कर्ज की वापसी 60 माह में करनी होगी.

5/7

कैनरा बैंक

Canara Bank के मुताबिक बैंक अपने MSME, कॉरपोरेट, बिजनेस, एग्रीकल्‍चर और दूसरे ग्राहकों के पास कैश बनाए रखने के लिए Emergency Loan स्‍कीम लाया है.

6/7

बैंक ऑफ इंडिया

Bank of India ने भी इमरजेंसी लोन की घोषणा की है. इससे पहले Bank of Baroda ने कहा था कि कोरोना से प्रभावत कॉरपोरेट्स और MSME के लिए इसने इमर्जेंसी क्रेडिट लाइन की व्यवस्था की गई है.

7/7

यूनियन बैंक

Union Bank के Tweet के मुताबिक बैंक अपने सभी ग्राहकों की Covid 19 Emergency Loan Credit (CELC) लेकर आया है, जो ग्राहकों को अतिरिक्त लोन की सुविधा देता है.