• होम
  • तस्वीरें
  • किसानों के लिए खुशखबरी! SBI के किसान क्रेडिट कार्ड पर मिलता है 3 लाख रुपये तक लोन, चुटकियों में खुलेगा अकाउंट

किसानों के लिए खुशखबरी! SBI के किसान क्रेडिट कार्ड पर मिलता है 3 लाख रुपये तक लोन, चुटकियों में खुलेगा अकाउंट

SBI Kisan Credit Card: किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) एक रिवाल्विंग कैश क्रेडिट अकाउंट की तरह होगा, जिसमें आपके अकाउंट में पड़े क्रडिट बैलेंस पर आपको सेविंग अकाउंट जैसे ब्याज मिलता है.
Updated on: October 28, 2021, 09.12 PM IST
1/5

किसान क्रेडिट कार्ड के लाभ

किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) एक रिवाल्विंग कैश क्रेडिट अकाउंट की तरह होगा, जिसमें आपके अकाउंट में पड़े क्रडिट बैलेंस पर आपको सेविंग अकाउंट जैसे ब्याज मिलता है. पांच साल के लिए मिलने वाले इस लोन में हर साल 10 फीसदी की वृद्धि होती, जिसका सालाना रिव्यू किया जाता है. इसमें अकाउंट होल्डर को 3 लाख रुपये तक के लोन पर 3 फीसदी तक ब्याज देना होता है. इसके साथ ही रूपे कार्ड होल्डर्स को 1 लाख रुपये तक दुर्घटना कवर भी मिलता है. इसके लिए आपक रूपे कार्ड को पिछले 45 दिन में कम से कम एक बार इस्तेमाल किया होना चाहिए. 

2/5

किसे मिलेगा लाभ

KCC के लिए 18 से 75 साल की उम्र का कोई भी किसान कर अप्लाई कर सकता है. जबकि 60 साल या इससे ज्यादा उम्र के किसान के लिए एक सह आवेदक की जरूरत होती है. इसके तहत पशुपालन और मछली पालन करने वाले किसान भी केसीसी का लाभ ले सकते हैं, पर इन्‍हें तीन लाख का लोन नहीं बल्कि दो लाख तक का ही लोन मिल सकता है.

3/5

कैसे कर सकते हैं अप्लाई

आप घर बैठे किसान क्रेडिट कार्ड (SBI KCC) के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए किसान https://sbi.co.in/documents/14463/22577/application+form.pdf/24a2171c-9ab5-a4de-08ef-7a5891525cfe लिंक पर जाकर एप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं. किसान सीधे SBI के ब्रांच जाकर भी किसान क्रेडिट कार्ड के लिए एप्लिकेशन फॉर्म ले सकते हैं. जिसे भर कर आप बैंक में जमा कर सकते हैं. बैंक इस फॉर्म की समीक्षा करने के बाद इसे सत्यापित करने के बाद कार्ड की मंजूरी दे देगा.

4/5

किन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

किसान क्रेडिट कार्ड (SBI KCC) बनवाने के लिए किसानों को अपने पता और पहचान प्रमाण के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस (कोई भी एक), एग्रीकल्चर लैंड के डॉक्यूमेंट, लेटेस्ट पासपोर्ट फोटो आदि जमा करना होगा. इसके अलावा बैंक आपसे पोस्ट डेटेड चेक जमा करना पड़ सकता है.

5/5

कैसे करें KCC रिव्यू

अपने घर बैठे SBI किसान क्रेडिट कार्ड रिव्यू करने के लिए आपके SBI YONO एप डाउनलोड करना होगा. इसके बाद एप में लॉगिन करके YONO Krishi पर जाएं. यहां आपको Khata ऑप्शन सलेक्ट करना है. इसके बाद आप KCC Review ऑप्शन पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.