• होम
  • तस्वीरें
  • SBI ग्रीन कार लोन पर दे रहा ब्याज में शानदार छूट, प्रोसेसिंग फीस भी नहीं देना होगा, यहां जानें ऑफर डिटेल

SBI ग्रीन कार लोन पर दे रहा ब्याज में शानदार छूट, प्रोसेसिंग फीस भी नहीं देना होगा, यहां जानें ऑफर डिटेल

SBI green car loan: आपको ऑनरोड कीमत का 90 प्रतिशत तक की राशि लोन के तौर पर मिल सकती है. बैंक चुनिंदा मॉडल पर तो 100 प्रतिशत ऑनरोड कीमत के फाइनेंस का ऑफर दे रहा है.  
Updated on: June 07, 2022, 02.31 PM IST
1/5

कौन कर सकता है अप्लाई

अगर आपकी उम्र 18 से 67 साल तक है तो आप ग्रीन कार लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. साथ ही आप नौकरी करते हों कोई कारोबार करते हैं तो अप्लाई कर सकते हैं. हां आपको नौकरी या कारोबार से जुड़े डॉक्यूमेंट देने होंगे. इस लोन (SBI green car loan) में रीपेमेंट की अवधि कम से कम तीन साल और ज्यादा से ज्यादा 8 साल तक है. 

2/5

कितने ब्याज पर मिलेगा लोन

अगर आप एसबीआई ग्रीन कार लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको सामान्य दर से 0.20 प्रतिशत कम ब्याज पर लोन मिलेगा. ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, फिलहाल एसबीआई ग्रीान कार लोन 7.25 प्रतिशत से 7.60 प्रतिशत तक की ब्याज दर पर उपलब्ध कराई जा रही है.

3/5

बेहतर ब्याज दर पर लोन तभी होगा ऑफर

अगर आप ग्रीन कार लोन  (SBI green car loan) के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो सस्ती दर पर लोन आप तभी ले सकेंगे, जब आपको क्रेडिट स्कोर मजबूत होगा. यह पूरी तरह आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करेगा. अमूमन 750 से ऊपर के क्रेडिट स्कोर को लोने के लिए सही माना जाता है.

4/5

प्रोसेसिंग फीस है जीरो

बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, इलेक्ट्रिक कार लोन पर फिलहाल प्रोसेसिंग फीस शून्य है. यानी आपको यह चार्ज नहीं चुकाना है. आमतौर पर ऑटो लोन स्कीम में मैक्सिमम 10 हजार रुपये और जीएसटी तक का चार्ज देना होता है.

5/5

बैंक के मुताबिक देने होंगे डॉक्यूमेंट

लोन (SBI green car loan) के लिए एसबीआई की तरफ से तय डॉक्यूमेंट्स देने होंगे. इनमें आईडी प्रूफ, रेसिडेंशियल प्रूफ, इनकम प्रूफ और कारोबार के डॉक्यूमेंट्स सहित अन्य डॉक्यूमेंट देने हो सकते हैं.