• होम
  • तस्वीरें
  • SBI Door Step Banking: घर बैठे बैंक भेजता है पूरा ₹20,000 तक कैश, जानिए बैंक की इस सर्विस के बारे में

SBI Door Step Banking: घर बैठे बैंक भेजता है पूरा ₹20,000 तक कैश, जानिए बैंक की इस सर्विस के बारे में

अगर आपका अकाउंट भी sbi (state bank of india) में है तो आपके लिए यह अच्छी खबर है. क्योंकि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों को यह खास सुविधा देता है, जिसके जरिए आप घर बैठे कैश हासिल कर सकते हैं.
Updated on: June 05, 2022, 04.20 PM IST
1/5

SBI डोर स्टेप बैंकिंग

कोरोना काल के दौरान बैंकों के द्वारा कई ऐसी सुविधाएं शुरू की गईं थी जिसके जरिए लोग बिना बाहर निकले, भीड़-भाड़ करे घर बैठे ही बैंकिंग सर्विसेज का फायदा उठा सकें.

2/5

SBI डोर स्टेप बैंकिंग

भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा भी ग्राहकों के लिए डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस की शुरुआत की गई थी. इसके जरिए आपको पूरा 20 हजार रुपए तक कैश घर बैठे मिलता है.

3/5

SBI डोर स्टेप बैंकिंग

SBI की Doorstep Banking सुविधा के जरिए आप मिनिमम 1,000  रुपए और मैक्सिमम 20,000 रुपए तक घर बैठे मंगाए जा सकते हैं. लेकिन ध्यान रखें कि कैश विड्रॉल की सुविधा के लिए आपके अकाउंट में पर्याप्त बैलेंस होना जरूरी है. ऐसा न होने पर आपका ट्रांजैक्शन कैंसिल हो जाएगा.  

4/5

SBI डोर स्टेप बैंकिंग

स्टेट बैंक की इस सुविधा से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप SBI के आधिकारिक वेबसाइट https://bank.sbi/dsb पर विजिट कर जानकारी जुटा सकते हैं.

5/5

SBI डोर स्टेप बैंकिंग

साथ ही डोरस्टेप बैंकिग में फाइनेंशियल और नॉन फाइनेंशियल सर्विस के लिए 75 रुपए+जीएसटी चार्ज लगेगा. इसके अलावा आप टोल फ्री नंबर 1800111103 पर सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे के बीच कॉल करके भी जानकारी ले सकते हैं.