• होम
  • तस्वीरें
  • SBI कस्‍टमर ध्‍यान दें ! इन 2 तरीकों से ऑनलाइन बना सकते हैं बैंक में नॉमिनी, जान लें प्रॉसेस

SBI कस्‍टमर ध्‍यान दें ! इन 2 तरीकों से ऑनलाइन बना सकते हैं बैंक में नॉमिनी, जान लें प्रॉसेस

SBI nominee registration: स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के ग्राहकों के लिए अच्‍छी खबर है.
Updated on: June 02, 2021, 06.56 PM IST
1/3

SBI नेट बैंकिंग से कैसे कराएं नॉमिनेशन 

सबसे पहले आपको onlinesbi.com पर लॉगइन करना होगा. इसके बाद मीन्‍यू में 'Request & Enquiries' पर क्लिक करें. यहां आपको 'Online Nomination' का विकल्‍प मिलेगा. अगर आपके कई अकांउट हैं, तो सभी अकाउंट की डिटेल दिखाई देगी. आप जिस अकाउंट के लिए नॉमिनी रजिस्‍टर कराना चाहते हैं, उसे सलेक्‍ट करें. इसके बाद 'Continue' पर क्लिक करें. इस प्रक्रिया के बाद आपको नॉमिनी का नाम, जन्‍मतिथि, पता, और रिलेशनशिप की डिटेल देनी होगी. इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको आपके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर एक हाई सिक्‍युरिटी पासवर्ड आएगा. इसे एंटर करने के बाद नॉमिनी आपके अकाउंट में ऐड हो जाएगा. 

2/3

SBI YONO Lite ऐप से कैसे करें नॉमिनेशन 

SBI YONO Lite ऐप में साइनइन करने के बाद सर्विसेज का ऑप्‍शन मिलेगा. यहां आपको 'ऑनलाइन नॉमिनेशन' पर क्लिक करना है. यहां अकाउंट टाइप और अकाउंट नंबर पर सलेक्‍श करें. इसके बाद रजिस्‍टर नॉमिनेशन पर क्लिक करें. नॉमिनी का नाम, जन्‍मतिथि, पता और रिलेशनशिप की जानकारी दे. इसके बाद सबमिट क्लिक करें. आपके अकाउंट का नॉमिनेशन हो जाएगा. 

3/3

देश का सबसे बड़ा बैंक है एसबीआई 

एसबीआई देश का सबसे बड़ा कॉमर्शियल बैंक है. इसका होम लोन पोर्टफोलियो 5 लाख करोड़ से ज्‍यादा है. 31 दिसंबर 2020 तक के आंकड़ों के मुताबिक, इस डिपॉजिट बेस 35 लाख करोड़ रुपये से अधिक है. बैंक की देश भर में 22 हजार से अधिक  ब्रांच हैं. एसबीआई के इंटरनेट बैंकिंग के ग्राहक करीब 8.5 करोड़ और मोबाइल बैंकिंग के ग्राहक 1.9 करोड़ हैं. जबकि, एसबीआई योनो ऐप का डाउनलोड 7.4 करोड़ से ज्‍यादा है.