• होम
  • तस्वीरें
  • SBI ने दिए सेफ्टी टिप्स, 5 स्टेप्स को फॉलो करके अपने पैसों को करें सुरक्षित 

SBI ने दिए सेफ्टी टिप्स, 5 स्टेप्स को फॉलो करके अपने पैसों को करें सुरक्षित 

SBI Cards: देश में लगातार बढ़ने ऑनलाइन फ्रॉड (Online Fraud) के मामलों को लेकर बैंक हमेशा अलर्ट करते रहते हैं. देश के सबसे बड़े सरकारी बैं SBI (State Bank Of india) ने अपने ग्राहकों को एक बार फिर अलर्ट किया है.
Updated on: June 28, 2020, 10.00 AM IST
1/6

SBI Cards ने किया ट्वीट

एसबीआई कार्ड, एसबीआई के सोशल मीडिया हैंडल पर वीडियो और GIF के जरिए ग्राहकों को इस धोखाधड़ी से बचाव के टिप्स मिलते रहते हैं. SBI Cards के ट्विटर हैंडिल पर बैंक ने ग्राहकों को अलर्ट करते हुए ट्वीट किया है. बैंक ने इस ट्वीट में एक वीडियो जारी किया है. वीडियो में बताया गया है कि आप कैसे ऑनलाइन फ्रॉड से बच सकते हैं.

2/6

स्टेप 1: यूआरएल अड्रेस चेक करें

बैंक ने वीडियो में बताया कि ग्राहक किसी भी वेबसाइट पर लॉगइन करते वक्त अड्रेस बार में हमेशा लॉक आइकन और https चेक करें. इसके बाद ही आगे कुछ करें. इसके अलावा फिशिंग ईमेल या SMS के झांसे में ना आएं. 

3/6

स्टेप 2 : सस्पीशस लिंक भूलकर भी क्लिक न करें

बैंक ने वीडियो के दूसरे स्टेप में बताया कि फेक वेबसाइट पर रीडायरेक्ट होने से आपकी पर्सनल इंफोर्मेशन चोरी हो सकती है. इसलिए किसी भी इन फर्जी वेबसाइट के चक्कर में न पड़े. ईमेल या मेसेज में आए किसी सस्पीशस लिंक पर क्लिक न करें.

4/6

स्टेप 3: वेरिफाई करें लिंक

इसके अलावा ग्राहकों को ईमेल, एसएमएस या किसी वेबसाइट पर दिए लिंक पर क्लिक करने से पहले उसे वेरिफाई कर लें. बिना वेरिफिकेशन के किसी भी लिंक को ओपन न करें. 

5/6

स्टेप 4: पर्सनल कार्ड डिटेल्स मांगने वालों से सावधान

बैंक ने वीडियो के पांचवें स्टेप में बताया कि अगर कोई अनजान कॉल आपसे आपके कार्ड की पर्सनल डिटेल्स मांगता है तो अलर्ट हो जाएं, यह फ्रॉड हो सकता है. इसके अलावा एसबीआई कार्ड ने बताया कि हमारे कर्मचारी कभी भी सेंसिटिव जानकारी जैसे सीवीवी, ओटीपी, पिन या कार्ड नंबर कॉल, ईमेल या एसएमएस पर नहीं मांगते.  

6/6

स्टेप 5: जानकारी शेयर करने से पहले करें वेरिफाई

कभी भी अपनी लॉगिन डिटेल्स फोन पर या एसएमएस के जरिए किसी के साथ शेयर ना करें. शेयर करने से पहले क्रॉस वेरिफाई कर लें कि आप किसको अपनी पर्सनल जानकारी शेयर कर रहे हैं.